Home Breaking News बिजनौर में मामा ने नौ साल की भांजी से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पिता को बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिजनौर में मामा ने नौ साल की भांजी से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पिता को बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

बिजनौर। बिजनौर में रिश्‍तों को शर्मसार करते हुए सगे मामा ने ही अपनी नौ साल की भांजी के साथ दुष्‍कर्म किया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। संभल निवासी एक युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शिवालाकलां थाना क्षेत्र में स्थित एक भट्टे पर ईंट पाथने का काम करता है। भट्टे पर बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के एक गांव निवासी उसका ससुर और साला भी काम करते हैं।

आरोपित पर पाक्‍सो के तहत कार्रवाई

युवक का आरोप है कि रविवार शाम ससुर और उसकी पत्नी ईंट पाथने गए हुए थे। नौ साल की बेटी झोपड़ी में थी। इसी दौरान उसका साला वहां आया और उसकी नौ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। देर रात जब मां लौटी तो उसे घटना की जानकारी हुई। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मामूली कहासुनी में प्रेस से जलाया पत्नी का चेहरा

वहीं बिजनौर के नूरपुर में मामूली कहासुनी में पति ने गर्म प्रेस लगाकर पत्नी चेहरा जला दिया। मायके पक्ष को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पति वहां से भाग निकला। हालांकि देर रात दोनों में समझौता हो गया। रविवार की रात लगभग 10 बजे फतेहाबाद मार्ग पर मोहल्ला इस्लामनगर में पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी के चेहरे पर गर्म प्रेस लगा दी। जिससे महिला का चेहरा जल गया।

पति घर से ही भाग निकला

महिला ने अफजलगढ़ क्षेत्र में अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी तो घबराये मायके वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पति घर से भाग खड़ा हुआ। बाद में पुत्र के साथ थाने पहुंची महिला ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। मायके पक्ष के पहुँचने पर मामले का पटाक्षेप हो गया।

See also  यूपी के बिजली मंत्री के भाषण के बीच बत्‍ती गुल, मोबाइल की रोशनी में पहनना पड़ा जूता; SDO-JE सस्‍पेंड
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...