Home Breaking News नोएडा प्रशासन ने पांच बिल्डर को 24 घंटे में बकाया चुकाने की चेतावनी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा प्रशासन ने पांच बिल्डर को 24 घंटे में बकाया चुकाने की चेतावनी

Share
Share

नोएडा। जिला प्रशासन ने बकायेदार बिल्डर पर शिकंजा कस दिया है। इसके तहत पांच बड़े बिल्डर के कार्यालय पर बुधवार को ढोल बजवाकर बकाया चुकाने के लिए मुनादी कराई गई। साथ ही, उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने 24 घंटे के अंदर अपना बकाया चुकाया तो उनके कार्यालय को सील कर दिया जाएगा।

दादरी तहसील की टीम ने सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक के कार्यालय पर जाकर ढोल बजवाया गया और वहां पर भीड़ के एकत्र होने के बाद मुनादी की गई कि बिल्डर को अनेक बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन वह बकाया नहीं चुका रहे। इस मुनादी के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि वह अपना बकाया अगले 24 घंटे में चुका दें, अन्यथा उनके कार्यालय को सील किया जाएगा। इसके अलावा महागुन इंडिया, रुद्रा पैलेस हाइटस, फ्यूचर वलर्ड ग्रीन होम्स और अंतरिक्ष इंजीनियर को भी 24 घंटे में बकाया भुगतान करने की चेतावनी दी गई।

दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन को झटका,जमानत याचिका खारिज की

एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि इन बकायेदार बिल्डर के कार्यालय सील करने के साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त करेंगे और बिल्डर को गिरफ्तार भी किया जाएगा। इनके कार्यालयों पर मुनादी का क्रम अब जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाया जाएगा, जिससे इनके कार्यालय पर आने वाले खरीदारों को भी बिल्डर के संबंध में जानकारी रहे और वह उनके चुंगल में न फंस सकें।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारी और एडीएम के साथ बैठक कर वसूली अभियान की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि बकायेदार बिल्डर से सख्ती से वसूली की जाए। जो बिल्डर बकाया चुकता न करें, उनकी संपत्ति को जब्त करने के साथ ही अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस वसूली के लिए राजस्व विभाग की विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी के सख्त तेवरों के बाद तहसीलों में बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह में बकायेदार बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

See also  ट्रिप के दौरान भी रहना चाहते हैं फिट तो बिना उपकरण की जाने वाली इन एक्सरसाइजेस से

—–

इनके कार्यालय पर मुनादी कराई

बिल्डर बकाया धनराशि

सुपरटेक टाउनशिप 33.56 करोड़

महागुन इंडिया 19.97 करोड

रुद्रा पैलेस हाइटस 17.95 करोड़

फ्यूचर वलर्ड ग्रीन होम्स 12.44 करोड़

अंतरिक्ष इंजीनियर 5.95 करोड़

———–

दादरी तहसील का सबसे बड़ा बकायेदार वेव

उपजिलाधिकारी दादरी ने अपनी तहसील के 81 बकायेदार बिल्डर की सूची जारी की है। उन्होंने 10 बड़े बकायेदार बिल्डर अलग निकाले हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि दादरी तहसील का सबसे बड़ा बकायेदार वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड है, जिस पर 123 करोड़ 55 लाख का बकाया है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर है जिस पर 38.57 करोड़ का और तीसरे नंबर पर सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट लिमिटेड है, जिस पर 33.56 करोड़ का बकाया है। इस सूची को सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा किया जाएगा।

—–

दादरी तहसील के टॉप टेन बकायेदार बिल्डर

बिल्डर बकाया धनराशि

वेव मेगा सिटी सेंटर 123.55 करोड़

लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर 38.57 करोड़

सुपरटेक टाउनशिप 33.56 करोड़

रूद्रा बिल्डवेल होम्स 30.73 करोड़

कॉसमॉस इंफ्रास्टेट 26.71 करोड़

महागुन इंडिया 19.97 करोड

रूद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट 17.11 करोड़

अजनारा रियलटेक 15.41 करोड़

जयप्रकाश एसोसिएटस 15.32 करोड़

पाशर्वनाथ डेवलपर्स 13.39 करोड़

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...