Home Breaking News भागते बदमाश को नोएडा पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा, 7 साल से दे रहा था चकमा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

भागते बदमाश को नोएडा पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा, 7 साल से दे रहा था चकमा

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार देर रात एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली टांग में लगने से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित के पास से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सूचना के आधार पर खोड़ा तिराहा के पास चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने भागने का प्रयास किया। सेक्टर-62 स्थित डी पार्क के पास जाकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

हिरासत में लिया गया आरोप

जवाब में पुलिस की गोली हमलावर की टांग में लग गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी के सुभाष नेगी के रूप में हुई। आरोपित के पास से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ। जांच में पता चला कि आरोपित के पास से जो बाइक बरामद हुई है वह चोरी की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि सुभाष शातिर किस्म का अपराधी है जो इससे पूर्व भी कोतवाली सेक्टर-58, सेक्टर-24, सूरजपुर और जिला गाजियाबाद से लूट/चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपित के खिलाफ करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आरोपित का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

See also  गाजियाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 3 झपटमार धरे
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...