Home Breaking News नोएडा में घंटों जाम से मिल सकेगा छुटकारा, ट्रैफिक वाले स्थानों पर बढ़ाई जाएगी पुलिसकर्मियों की संख्या
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में घंटों जाम से मिल सकेगा छुटकारा, ट्रैफिक वाले स्थानों पर बढ़ाई जाएगी पुलिसकर्मियों की संख्या

Share
Share

नोएडा। शहर में अलग-अलग जगहों पर सुबह और शाम लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए यातायात पुलिस आगामी दिनों में अभियान चलाएगी। डीसीपी ट्रैफिक गणोश प्रसाद साहा ने बताया कि शहर में जिन जगहों पर जाम लगते हैं, उनको चिह्न्ति कर यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव के कारण भारी संख्या में पुलिसकर्मी शहर से बाहर थे, ऐसे में यातायात विभाग के पास पुलिसकर्मियों की संख्या में कमी थी। चुनाव समाप्त होने के बाद अब पुलिसकर्मी आ गए हैं, ऐसे में दर्जनों पुलिसकर्मियों को जल्द ही यातायात व्यवस्था को सामान्य करने में लगाया जाएगा।

आगामी सप्ताह से चयनित जगहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी जाएगी। अब वाहनों का दबाव भी अधिक बढ़ा है, ऐसे में रिस्पांस टाइम भी बढ़ाया जाएगा और यातायात का दबाव कम करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि हादसों में कमी आए। इसको लेकर भी जल्द अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा जाम लगने वाली जगहों पर दबाव के दौरान रूट डायवर्जन करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाल कर यातायात सुगम बनाया जा सके। वाहनों का दबाव कम होने से राहत मिलेगी। कई अन्य विकल्पों पर भी विचार हो रहा है।

सेवन एक्स वेलफेयर टीम की ओर से रविवार को सेक्टर-45 स्थित टी प्वाइंट पर जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम के सदस्यों ने राहगीरों से अपील कि हर समय यातायात नियमों का पालन करें। सेक्टर-45 में हाई राइज बिल्डिंग और बाजार होने से यातायात का बोझ रहता है, ऐसे में अगर यहां लोग यातायात नियमों का पालन करें तो हादसों को रोका जा सकता है। अभियान में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, जयंत गंगवार, श्रीपाल आदि मौजूद रहे।

See also  संजय मांजरेकर 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' को लेकर बोले- ICC को देखने की जरूरत है
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...