Home Breaking News नोएडा के ‘कनॉट प्लेस’ की बत्ती गुल, अंडरग्राउंड सब स्टेशन में भरा बारिश का पानी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के ‘कनॉट प्लेस’ की बत्ती गुल, अंडरग्राउंड सब स्टेशन में भरा बारिश का पानी

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-18 नोएडा अंडरग्राउंड बिजली उपकेंद्र में पानी भरने से बिजली कटौती अभी तक जारी है। आज शाम तक भी बहाल होने की संभावना नहीं लग रही है। इससे सेक्टर-18 के 1450 दुकानदार व आफिस सीधे प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार सुबह आठ बजे से बिजली आपूर्ति बाधित है।

11/0.4 केवी उपकेंद्र में छह फुट तक पानी भर गया था। इसके बाद बुधवार सुबह 12 बजे से मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है, अभी तक पूरा पानी खत्म नहीं हुआ है। बिजली उपकरण नमी की चपेट में आ गए हैं।

बिजली का मामला होने के चलते पानी और नमी को पूरी तरह सुखाना जरूरी है। नहीं तो पूरे उपकरण ही ब्लास्ट कर सकता है। इस घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण की इंटरनेट मीडिया पर किरकिरी हो रही है।

बुरी तरह टूट रहा चीन का बाजार, पर बढ़ गए कंडोम के खरीदार; क्या है वजह

सेक्टर-18 नोएडा का सबसे पाश सेक्टर है। इसको दिल्ली के कनाट प्लेस की दर्ज पर विकसित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 11/.4 केवी उपकेंद्र पर भी करीब 120 करोड़ रुपये खर्च आया था। सेक्टर-18 में होटल, रेस्त्रां, मोबाइल, ज्वैलरी शाप से लेकर कई कंपनियों के आफिस भी है।

See also  नोएडा में प्रीति यादव को महिला सुरक्षा के साथ ट्रैफिक डीसीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा, रामबदन सिंह को वेटिंग में भेजा
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...