Home Breaking News नोएडा में अब सिर्फ इसी रूट पर चल पाएंगे ई रिक्शा और ऑटो, पुलिस ने जारी की लिस्ट, देखें यहां
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में अब सिर्फ इसी रूट पर चल पाएंगे ई रिक्शा और ऑटो, पुलिस ने जारी की लिस्ट, देखें यहां

Share
Share

नोएडा। शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए नोएडा यातायात पुलिस ने ऑटो व ई-रिक्शा के 23 रूट निर्धारित करने की बुधवार को नई कवायद की। इससे ऑटो चालकों की मनमानी और बेतरतीब तरीके से संचालन पर रोक लगेगी। इससे शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

सख्ती से करें यातायात नियमों का पालन- पुलिस कमिश्नर

वहीं पुलिस कमिश्नर ने जागरूकता वीडियो जारी कर सभी से जल्दबाजी के बजाय यातायात नियमों का पालन करने अपील की। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 108 स्थित कार्यालय से ऑटो चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले ऑटो चालकों को रूट चार्ट और रूट नंबर प्रदान किये। सभी ऑटो में रिफ्लेक्टर लगवाकर ही संचालित करवाने पर जोर दिया।

बताया कि जिले में हर दिन हजारों लोग अपने गंतव्य पर आने-जाने के लिए ऑटो रिक्शा का उपयोग करते हैं। ऑटो रूट को व्यवस्थित रखना जरूरी है। आमजन को जाम व अन्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। सभी ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों व परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर निर्धारित किया गया।

नौकरीपेशा व कामकाजी लोगों को मिलेगी राहत

गौतमबुद्धनगर में गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गुरुग्राम से लोग आवागमन करते हैं। नौकरीपेशा व कामकाजी लोगों को शहर में व्यस्ततम समय में लगने वाले जाम से काफी दिक्कत होती है। इसकी शिकायत लोग यातायात, पुलिस, प्रशासन व एक्स पर पोस्ट कर शिकायत करते हैं। इसके पीछे ऑटो, ई रिक्शा के बेतरतीब तरीके संचालित होने को भी जिम्मेदार ठहराते हैं। इन शिकायतों से विभागों के साथ-साथ शहर की छवि प्रभावित होती है।

See also  24 May Ka Panchang : बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 सेकंड बचाकर जान से नहीं करें खिलवाड़: पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर बुधवार को एक जागरूकता वीडियो संदेश भी जारी किया। जारी वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि जब 24 सकेंड में किसी व्यक्ति द्वारा अपना पूरा परिचय नहीं दिया जा सकता है तो सड़क पर 24 सेकंड बचाकर क्या किया जा सकता है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा, “हमें कुछ सेकेंड बचाने के चक्कर में गलत मोड़ लेकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए। सावधानी व सतर्कता से सड़क हादसों का कम किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि सड़क पर चलते समय थोड़ी देर के लिए सेल्फिश बने और चंद सेकंड के लिए जिंदगी न गवाएं।”

यह रहेगा रूट चार्ट

  • रूट नंबर 101: सेक्टर 37 से झुंडपुरा वाया सेक्टर 15 गोलचक्कर
  • रूट नंबर 102: सेक्टर 37 से कालिंदी कुंज
  • रूट नंबर 103: सेक्टर 37 से सेक्टर 125 अमेठी
  • रूट नंबर 104: अट्टापीर से सेक्टर 37 वाया रायरेजीडेंसी, एलिवेटिड के नीचे से सेक्टर 28
  • रूट नंबर 105: माडल टाउन से सेक्टर 37 तक वाया होशियारपुर
  • रूट नंबर 106: माडल टाउन से सेक्टर 15 गोलचक्कर वाया सेक्टर 12/22
  • रूट नंबर 107: सेक्टर 12/22/56 से सूरजपुर वाया सेक्टर 49, भंगेल, कुलेसरा
  • रूट नंबर 108: छिजारसी से पर्थला गोलचक्कर वाया गढी गोलचक्कर
  • रूट नंबर 109: छिजारसी से सेक्टर 62 मेट्रों वाया एबीसीडी चौक
  • रूट नंबर 110: सेक्टर 52 मेट्रों से एकमूर्ति गोलचक्कर वाया किसान चौक
  • रूट नंबर 111: सेक्टर 52 मेट्रों से बिसरख हनुमान मंदिर
  • रूट नंबर 112: सेक्टर 52 से बरौला टी-प्वाइंट
  • रूट नंबर 113: बरौला से माडल टाउन वाया सेक्टर 61, 59
  • रूट नंबर 114: किसान चौक से तिगरी गोलचक्कर वाया गौर सिटी-2
  • रूट नंबर 115: किसान चौक से एबीएस वाया इटेहडा गोलचक्कर, शाहबेरी
  • रूट नंबर 116: किसान चौक से सूरजपुर वाया बिसरख हनुमान मंदिर गोलचक्कर
  • रूट नंबर 117: भंगेल से सेक्टर 135 वाया जेपी अस्पताल, सेक्टर 127, 128, 93
  • रूट नंबर 118: सुत्याना तिराहा से चौगानपुर वाया ग्राम हबीबपुर
  • रूट नंबर 119: कुलेसरा से जलपुरा l रूट नंबर 120: कुलेसरा हिंडन पुल से नयी बस्ती
  • रूट नंबर 121: दादरी से सूरजपुर वाया तिलपता l रूट नंबर 122: कासना से सूरजपुर वाया परी चौक
  • रूट नंबर 123: गलगोटिया से परी चौक वाया आईएफएस विला गोल चक्कर।

पुलिस कमिश्नर की यह बहुत अच्छी पहल है। इसका सख्ती से पालन होने से शहर में यातायात व्यवस्थित होगा। -निखिल सिंघल, अध्यक्ष नोएडा हाइराइज फेडरेशन

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...