Home Breaking News अब गाज़ियाबाद के वैशाली में भी अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का बुलडोजर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अब गाज़ियाबाद के वैशाली में भी अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का बुलडोजर

Share
Share

साहिबाबाद : वैशाली सेक्टर तीन में महागुन माल के आसपास की सड़कों से सोमवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया। साथ ही पांच दुकानदारों पर 26 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई है।

नगर निगम की वसुंधरा जोन प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि वैशाली सेक्टर तीन में सड़कों पर जगह-जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि सुबह-शाम यहां पर जाम लगता है। इससे यातायात प्रभावित होता है। सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दर्जनों रेहड़ी पटरी वाले अपना सामान लेकर भाग गए। वहीं पांच दुकानदारों पर 26 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। एक जनरेटर वाले पर 10 हजार, तीन दुकानों पर पांच हजार और एक दुकानदार पर एक हजार रुपये का जुर्माना अतिक्रमण करने पर लगाया गया। इन दुकानदारों को जल्द ही जल्द अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। वहीं, दूसरी ओर खोड़ा नगर पालिका परिषद की ओर से भी खोड़ा के विभिन्न मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया।

——–

पुलिस से अतिक्रमण न होने देने की मांग

एफ ब्लाक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को पत्र लिखकर वैशाली सेक्टर-तीन की सड़कों पर दोबारा अतिक्रमण न होने देने की मांग की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदौरिया और धर्मेंद्र ठाकुर का कहना है कि महागुन माल से प्राचीन शिव मंदिर तक सड़क पर अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित होता है। दुकानों पर असामाजिक तत्व रहते हैं। वहीं, सेक्टर तीन एफ ब्लाक प्राचीन शिव मंदिर के सामने एक पार्क बना हुआ है। नगर निगम ने पार्क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है। इससे लोग परेशान हैं।

See also  शर्मनाक: सूरजपुर में शराब के नशे में धुत युवक ने गोवंश से ही कर डाला अप्राकृतिक कृत्य
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...