Home Breaking News बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग में एक शख्स की मौत, मौके पर फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग में एक शख्स की मौत, मौके पर फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां

Share
Share

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आग के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बृहस्पतिवार को बाहरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली की फैक्ट्रियों में आग लग गई है। पहली घटना में मुस्तफाबाद की एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार दोपहर में आग लग गई। दमकल की छह गाड़ियाों मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम तेज कर दिया है। अब तक सात घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, 7 घायलों में से 1 व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया और 1 व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है

दूसरी घटना में बृहस्पतिवार दोपहर को बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर दो में एक फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में थिनर रखा हुआ था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर डिपार्टमेंट की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर पैकिंग की फैक्ट्री चल रही थी। आग लगने के बाद इससे पांच लोग झुलसे है, इसमें एक महिला भी है। सभी को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। आग में झुलसी एक महिला का नाम हुस्नआरा है। हुस्नआरा को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

मालूम हो कि इससे पहले मुंडका में एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक को गिरफ्तार कर रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है। राजधानी दिल्ली में मुंडका की बिल्डिंग में हुआ अग्निकांड अब तक का सबसे बड़ा अग्निकांड था। पुलिस इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पूरे मामले से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है।

See also  शादीशुदा युवक ने प्रेमिका से की बात तो भाई ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...