Home Breaking News भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे को लेकर शहबाज शरीफ ने कही ये बात
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे को लेकर शहबाज शरीफ ने कही ये बात

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने की चाहत रखता है। इसके साथ ही UNSC रिजालूशंस के तहत जम्मू कश्मीर मसले पर शांतिपूर्ण समाधान की भी चाहत रखी है। पाकिस्तान में नवनियुक्त आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त  नील हाकिन्स ((Neil Hawkins) के साथ बैठक में उन्होंने यह बात कही। यह जानकारी एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई।

प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, ‘ UNSC रिजालूशंस के अनुसार जम्मू कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।’ उन्होंने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले पर अहम भूमिका निभानी होगी क्योंकि यह  दक्षिण एशिया में शांति करकरार रखने के लिए जरूरी है।’ शरीफ का यह बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत की विदेश नीति की सराहना करने के बाद आया है। उन्होंने पश्चिमी देशों को लताड़ लगाई जो भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर निंदा कर रहे थे।

अप्रैल में सत्ता से निकाले जाने के बाद से इमरान खान अपनी जिद पर अड़े हैं कि उनके खिलाफ अमेरिका ने विदेशी साजिश बनाई थी। जो बाइडन प्रशासन की निंदा करते हुए इमरान खान ने कई मौकों पर भारत की सराहना की।  वे इस बात से खुश हैं कि   भारत ने पश्चिमी देशों की बात नहीं मानकर रूस से तेल खरीदा है।

पिछले सप्ताह लाहौर में विशाल सम्मेलन के दौरान इमरान खान की PTI पार्टी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो क्लिप चलाया जो जून में आयोजित ब्रातिसलावा फोरम (Bratislava Forum) का है। यहां विदेश मंत्री ने कहा था कि जनता के लिए जो बेहतर होता है वही भारत में किया जाता है। जब भारत के विदेश मंत्री को रूस से तेल खरीदने के लिए मना किया गया तब उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति पर तानाशाही करने वाले वो कौन होते हैं। यूरोप रूस से तेल खरीद रहा है और लोगों को इसकी जरूरत है। इमरान खान ने इस पूरे मामले का जिक्र किया और कहा, ‘ये होता है आजाद मुल्क।’

See also  सुपरटेक का ट्विन टावर 21 अगस्त को होगा जमींदोज, 2 अगस्त से लगाया जाएगा विस्फोटक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...