Home Breaking News शाइस्‍ता परवीन और जैनब की तलाश में अतीक के गढ़ में हड़कंप, रात भर चली छापेमारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शाइस्‍ता परवीन और जैनब की तलाश में अतीक के गढ़ में हड़कंप, रात भर चली छापेमारी

Share
Share

प्रयागराज के चर्चिच उमेश पाल मर्डर केस के मामले में पुलिस फिर से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने अब इस मर्डर केस में फरार शाइस्ता परवीन को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी हैं. पुलिस ने शाइस्ता की तलाशी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है. वहीं कई वाहनों की सख्ती से चेकिंग की गई है. हालांकि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है.

जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी पत्नी शाइस्ता को तलाश कर रही है. पुलिस ने शाइस्ता के सिर पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस को शाइस्ता के साथ-साथ अशरफ की बीवी जैनल फात्मा की भी तलाश है. पुलिस को अपने नेटवर्क से पता चला था कि शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा धूमनगंज के हटवा गांव में रह रही हैं.

पुलिस की 4 टीमों ने की छापेमारी

इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और यहां अतीक अहमद के परिवार के करीबी लोगों के घरों में छापे मारे गए. रात करीब 12 बजे पुलिस ने भारी भरकम पुलिस बल के साथ इस छापेमारी को अंजाम दिया. पुलिस की 4 टीमों ने इस तलाशी को अंजाम दिया है. हटवा के अलावा पुलिस ने चकिया गांव के भी कई घरों में पुलिस ने तलाशी ली है. इन दोनों गांवों में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी भी ली गई. लग्जरी गाड़ियों की भी सघन तलाशी ली गई.

प्रयागराज में कहां-कहां पुलिस ने ली तलाशी?

See also  मेरी कई इच्छाएं हैं, लेकिन कोई महत्वाकांक्षा नहीं: राहुल बोस

प्रशासन की इस कार्रवाई की वजह से चकिया और हटवा गांवों में खलबली मच गई. पुलिस टीम ने चकिया में 3 और हटवा में 4 घरों में तलाशी की. हालांकि दोनों ही जगहों पर शाइस्ता का पता नहीं चल पाया. हटवा गद्दी बिरादरी का गढ़ और अशरफ की ससुराल है. शाइस्ता परवीन और जैनब के छिपे रहने की सूचना काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी. पुलिस को इस बात की भी भनक थी कि शाइस्ता और जैनब की मदद अतीक और अशरफ के ससुराल पक्ष के लोग कर रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...