Home Breaking News लंदन में रूसी अरबपति की हवेली पर लोगों ने जमाया कब्जा, बोले-यूक्रेनी लोगों को यहां देंगे शरण
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

लंदन में रूसी अरबपति की हवेली पर लोगों ने जमाया कब्जा, बोले-यूक्रेनी लोगों को यहां देंगे शरण

Share
Share

लंदन। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का खतरनाक मंजर पूरी दुनिया देख रही है। दोनों देशों की लड़ाई का असर अन्य जगहों पर भी देखने को मिल रहा है। रूस के सैन्य बल और मिसाइलों द्वारा किए गए ताबड़तोड़ हमलों से पूरा यूक्रेन दहल उठा है। रूस तेजी से यूक्रेन में अपने पैर पसारता जा रहा है। इन सबके बीच पूरी दुनिया में जगह-जगह पर लोगों के भीतर रूस को लेकर गुस्सा भरा हुआ है, जिसके चलते कई देशों में उसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। लंदन में इसी विरोध के तहत एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। यहां के एक रूसी अरबपति के करोड़ों रुपए के एक मेंशन पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया था। हालांकि मध्य लंदन में स्थित 50 मिलियन पाउंड एक लक्जरी संपत्ति को पुलिस ने काफी मस्कत के बाद सोमवार सुबह इसे को खाली करा लिया गया।

एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से खाली करा ली गई है, ये लग्जरी संपत्ति अरबपति रूसी कुलीन ओलेग डेरिपस्का की है, जिसे यूक्रेनी लोगों को शरण देने के लिए प्रदर्शनकारियों ने कब्जाया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मेंशन को खाली कराने के बाद, उसकी पूरी तलाशी ली है और कहा कि अब मेंशन में कोई भी अंदर मौजूद नहीं है, पुलिस मेंशन की रत भर कड़ी चौकसी करेगी और घटनास्थल पर उपस्थिति रहेगी। इस पूरी को घटना को अंजाम देने वाले प्रदर्शनकारियों में से पुलिस ने चार को इमारत के भीतर और चार लोगों को इमारत के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।

See also  DHFL बैंक धोखाधड़ी मामला: CBI ने मुंबई से कारोबारी को किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपए की कई लग्जरी घड़ियां बरामद

रूसी अरबपति कुलीन ओलेग डेरिपस्का के मेंशन को कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने अपनी मंशा बताते हुए कहा कि इस मैंशन में ढेरों कमरे हैं, जिसे वह रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच फंसे यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए खोलना चाहते हैं। इस मेंशन पर प्रदर्शनकारियों ने रूस पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा, ‘तुम यूक्रेन पर कब्जा करो, हम तुम पर कब्जा करेंगे।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...