Home Breaking News गाजियाबाद में हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, जानिए पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, जानिए पूरा मामला

Share
Share

गाजियाबाद।  लिंकरोड थाना क्षेत्र में पांच फरवरी को सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाले आरोपित ने पुलिस की पिस्टल छीन कर फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गिरफ्तार हो गए। एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस आरोपितों को अलाकात्ल बरामद करने के लिए लेकर गई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपित वसुंधरा सेक्टर 2 सी के संदीप शर्मा और विशाल उर्फ वरुण हैं। दोनों ने पांच फरवरी को रात को लिंक रोड थाना क्षेत्र में साहिबाबाद गांव कट के पास मध्य प्रदेश, भिंड के देव सिंह की सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। फिर बाइक पर बैठ कर फरार हो गए थे।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर कार्रवाई

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन की स्वाट टीम और लिंक रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने हत्या कर चाकू घटना स्थल के पास ही फेंक दिया था। 11 फरवरी को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आलाकत्ल चाकू बरामद करने के लिए लेकर गई थी।

तभी संदीप ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी थी और दोनों भागे थे। पुलिस की गोली लगने से घायल संदीप का एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर हत्या का कारण जानने में जुटी है।

See also  पिथौरागढ़ में भूस्खलन की चपेट में आई कार, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

महाकुंभ 2025: पूर्णिमा से पहले प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, इस वजह से लिया फैसला

महाकुंभनगर। हेलो! कंट्रोल रूम…। जी, जी बोलिए…। संगम स्टेशन पर भीड़ बहुत अधिक...