Home Breaking News कोतवाली दादरी में पांच वर्षीय लापता बच्चे को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

कोतवाली दादरी में पांच वर्षीय लापता बच्चे को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद

Share
Share

दादरी। नगर से गायब हुए पांच वर्षीय बच्चे को पुलिस ने चार घंटे के अंदर बरामद कर स्वजन को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार दादरी की किदवई नगर गली के रहने वाले राधेश्याम शर्मा की बेटी का पांच वर्षीय बच्चा सोमवार को गुम हो गया। काफी जगह तलाश करने के बाद सोमवार शाम स्वजन ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।

कोतवाली प्रभारी दादरी सुजीत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन कर बच्चे का फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चार घंटे के अंदर बच्चे को रिच्छू के खेत के पास, बादशाह नगर, नई आबादी से बरामद कर स्वजन को सौंप दिया। क्षेत्रीय लोगों ने दादरी पुलिस की प्रशंसा की।

‘धरना हम झेलते हैं, वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे’ किसानों के प्रदर्शन पर पंकज सिंह ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

चार कमरे बुक कराने का झांसा देकर युवती से 80 हजार ठगे

उधर, कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र की एक युवती के साथ मुंबई स्थित होटल में चार कमरे बुक कराने के नाम पर ठगी हो गई। साइबर ठगों ने युवती से तीन बार में 80 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-22 की नीति ठाकुर ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि उन्हें चार कमरे मुंबई में बुक कराने थे।

इसको लेकर गूगल पर हालीडे इन आइएचजी मुंबई की वेबसाइट के बारे में खोजा। वहां से मिले नंबर पर युवती ने फोन किया पर कॉल नहीं लगी। कुछ समय बाद उसी नंबर से युवती के पास फोन आया और चार कमरों की एक रात की बुकिंग के लिए 21 हजार 800 रुपये अदा करने की बात तय हुई।

See also  उपदेश नागर और संजीव नागर का निष्कासन निरस्त

युवती ने बताया कि चारों में से एक सदस्य आइएचजी का गोल्ड सदस्य है। इस पर संबंधित सदस्य को दस प्रतिशत छूट देने की बात जालसाज ने कही। सौदा तय होने के बाद जालसाज ने खाता नंबर भेजा। पैसे भेजने के बाद भी पैसे न मिलने की बात बताकर युवती से तीन बार में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...