पीलीभीत। जनपद के पूरनपुर कोतवाली (Puranpur police station) में आजादी के अमृत महोत्सव पर जमकर नागिन डांस हुआ। सपेरे की धुन पर सिपाही और दारोगा नृत्य करते देखे गए। इंस्पेक्टर ने भी ठुमके लगाए, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, जब इस वायरल वीडियो के बारे में इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने वीडियो को ही झुठला दिया।
आजादी का अमृत महोत्सव: पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में 15 अगस्त पर जमकर हुआ नागिन डांस….@igrangebareilly @pilibhitpolice pic.twitter.com/EmmFy0PYhC
— Vivek Bajpai (@VivekBa24442430) August 15, 2022
पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव पर बैंड बाजों की लय पर राष्ट्र धुन का आयोजन किया गया था। यहां राष्ट्र धुन के अलावा जमकर नागिन डांस किया गया। इसका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक सिपाही और दारोगा के अलावा इंस्पेक्टर भी थिरकते नजर आ रहे हैं।
डांस करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है जिसको लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई है। पूरनपुर इंस्पेक्टर कोतवाली अशोक पाल इस तरह के वीडियो से साफ इन्कार कर रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों का डांस का वीडियो संज्ञान में आया है लेकिन, अभी तक किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। अगर कोई शिकायत करता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।