Home Breaking News पाकिस्तान के रेस्टोरेंट की घटिया हरकत आई सामने, आलिया भट्ट का वीडियो शेयर कर दे रहा है ऑफर
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के रेस्टोरेंट की घटिया हरकत आई सामने, आलिया भट्ट का वीडियो शेयर कर दे रहा है ऑफर

Share
Share

कराची। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची का लोकप्रिय रेस्तरां इस वक्त सुर्खियों में है। दरअसल आलिया भट्ट अभिनीत  फिल्म ‘गंगूबाई’  के एक सीन का इस्तेमाल इसने अपनी मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल कर लिया था। शुक्रवार को फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर ‘स्विंग्स (Swings)’  को यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया। यह फिल्म वेश्यावृति और वेश्या के वास्तविक जीवन पर आधारित है जो अपने कम्युनिटी की महिलाओं के लिए आवाज उठाती  है। यूजर्स ने कहा है कि रेस्तरां की यह हरकत निचले स्तर की है।

फिल्म के डायलाग ‘आजा  न राजा’ का किया इस्तेमाल

फिल्म में कमाठीपुरा छोड़कर जबरन वेश्यावृति में आई अभिनेत्री आलिया अपने पहले कस्टमर को रिझाने की कोशिश करती है। फिल्म के इस सीन में ‘आजा न राजा’ बोलकर अभिनेत्री लोगों को बुला रही है। इसी डायलाग का इस्तेमाल कराची के रेस्तरां ने किया। इसके पोस्ट में लिखा है, ‘स्विंग्स सभी राजा (कस्टमर) को बुला रहा है। आ जाओ और 25 फीसद छूट का फायदा उठाओ।’ इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रेस्तरां की खिंचाई हो रही है। रेस्तरां ‘स्विंग्स’ के मालिक ने माफी मांग ली है।

सोशल मीडिया पर बिफरे यूजर्स 

सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हो रही है। कंटेंट क्रिएटर दानियाल शेख ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘ये क्या है? यह महिलाओं के शोषण का प्रमोट कर रहा है और वैसी लड़कियों का मजाक बनाया गया है जो जबरन या विवश होकर वेश्यावृति में गई हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यदि आप समझते हैं कि यह मार्केटिंग का फंडा है और इससे आपको फायदा होगा तो आप गलती कर रहे हैं। वेश्यावृति पर आधारित फिल्म से लिए हुए आइडिया का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए करना ही यह बताता है कि आप कितने संकीर्ण विचारधारा के हैं।’ इस रेस्तरां के एक कस्टमर ने लिखा कि उन्हें इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद नहीं थी वे काफी निराश हुए हैं।

See also  कृषि विधेयको के विरोध में बुलंदशहर में भी भाकियू ने किया रोड जाम।
Share
Written by
Ashish -

Editor in Chief Today News India

Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...