नोएडा। नोएडा सेक्टर-137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर दंपती और एक महिला के बीच तू-तू मैं-मैं का वीडियो सामने आया है।
इसमें नजर आ रहा है कि एक महिला लिफ्ट में कुत्ते के साथ खड़ी है। कुत्ते के गले में मास्क लगा है, लेकिन महिला ने मास्क को पहनाया नहीं है।
Noida. Again.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) July 7, 2023
लिफ्ट में चढ़ने के लिए एक दंपती भी गेट पर खड़े हैं। दोनों बार-बार कुत्ते को मास्क पहनाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन महिला मास्क न पहनाने की जिद पर अड़ी रही।
यह है प्राधिकरण का नियम
इस पर लिफ्ट में खड़ी महिला ने कहा कि वह मास्क नहीं पहनाने वाली है। बता दें कि प्राधिकरण के नियम के मुताबिक कुत्ते को खुले में मास्क पहनाना अनिवार्य है।