Home Breaking News प्रेग्नेंट लेडी ने कुत्ते को मास्क पहनाने को बोला, तो भड़क गई महिला, कहा- मैं नहीं पहनाऊंगी- VIDEO
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

प्रेग्नेंट लेडी ने कुत्ते को मास्क पहनाने को बोला, तो भड़क गई महिला, कहा- मैं नहीं पहनाऊंगी- VIDEO

Share
Share

नोएडा। नोएडा सेक्टर-137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर दंपती और एक महिला के बीच तू-तू मैं-मैं का वीडियो सामने आया है।

इसमें नजर आ रहा है कि एक महिला लिफ्ट में कुत्ते के साथ खड़ी है। कुत्ते के गले में मास्क लगा है, लेकिन महिला ने मास्क को पहनाया नहीं है।

लिफ्ट में चढ़ने के लिए एक दंपती भी गेट पर खड़े हैं। दोनों बार-बार कुत्ते को मास्क पहनाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन महिला मास्क न पहनाने की जिद पर अड़ी रही।

यह है प्राधिकरण का नियम

इस पर लिफ्ट में खड़ी महिला ने कहा कि वह मास्क नहीं पहनाने वाली है। बता दें कि प्राधिकरण के नियम के मुताबिक कुत्ते को खुले में मास्क पहनाना अनिवार्य है।

See also  जोश में खो दिया होश! 300 KM/HR की रफ्तार से चला रहा था बाइक, उड़ गए परखच्चे; 22 साल के यूट्यूबर की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...