Home Breaking News प्राइवेट बस खंती में पलटी, 25 यात्री घायल, चालक और परिचालक फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्राइवेट बस खंती में पलटी, 25 यात्री घायल, चालक और परिचालक फरार

Share
Share

बांदा।  क्षतिग्रस्त व गड्ढेयुक्त सड़क पर सवारियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार मची रही। घायलों ने आरोप लगाया कि चालक के शराब के नशे में होने से घटना हुई है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को शीशे तोड़कर वाहन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायल महिला व उसकी हाल में हुई बच्ची समेत गंभीर 13 घायलों को सीएचसी अतर्रा भिजवाया। मामूली रूप से 12 घायलों ने खुद अस्पताल जाकर अपना उपचार कराया है।

50 लोग थे बस में सवार

कस्बा से शनिवार शाम करीब पौने छह बजे एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर ओरन जा रही थी। हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार थे। बस जैसे ही ग्राम नगवारा के पास पहुंची। नशे में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस रोड किनारे खंती में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण बस में फंसे घायलों की मदद को दौड़े। हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई।

हादसे के कारण जानने के लिए की जा रही जांच

सीओ आंनद पांडेय व अतर्रा थाना प्रभारी अनूप दुबे ने भी घायलों को बस निकलवाने में मदद की। मौके पर बुलाई गईं चार एंबुलेंस के अलावा पुलिस ने अपने व निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल भिजवाया है। जिसमें एक बेहोश महिला को थाना निरीक्षक ने अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया। सीओ के निर्देश पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अतर्रा की क्रेन से बस को बाहर निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बस के चालक का पता करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा किस मूल कारण से हुआ है। इसकी अभी जांच की जा रही है।

See also  हत्यारोपी ने किया सरेंडर, एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए किया था मर्डर

हादसे में बस सवार यह हुए घायल 

– अंकित 22 वर्ष निवासी ग्राम चौसड़

-मनीषा 21 वर्ष ग्राम चौसड़

– कलावती 45 बर्ष ग्राम चौसड़

– सावित्री 40 वर्ष ग्राम बल्लान

– शिवशंकर 25 वर्ष ग्राम बाघा

– उमा 30 वर्ष ग्राम बल्लान

– ममता 28 वर्ष ग्राम शंकरपुरवा बल्लान

-तेजकुमार 32 वर्ष ग्राम शंकर पुरवा

– सुमन 30 वर्ष ग्राम बाघा व उसकी 15 दिन की बेटी

– बुद्धविलास 33 वर्ष निवासी ग्राम बाघा

यह घायल हुए रेफर 

घायलों का उपचार जहां  सीएचसी में किया जा रहा है वहीं गंभीर रूप से घायल कलावती, सावित्री,शिवशंकर, ममाता को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।

दस्तावेज मिले पूरे, अतर्रा-ओरन मार्ग का है परमिट

अतर्रा से ओरन जाने वाले मार्ग पर पलटी बस के सभी दस्तावेज पूरे हैं। इस मार्ग पर चलने के लिए वाहन स्वामी ने परमिट ले रखा है। जो नवंबर माह तक वैध है। यात्रीकर अधिकारी रामसुमेर यादव के मुताबिक बस की फिटनेस, बीमा व प्रदूषण सहित सभी कागजात पूरे हैं। कहा कि बस पलटने के कारण का पता किया जा रहा है। अगर जांच में चालक के नशे में होने की बात मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...