नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में कुत्ते को लेकर हुई बहस के बाद एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की मां को गोली मार दी। पीड़ित महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना शनिवार की है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जांच के दौरान, हमने पाया कि महिला की बेटी आलोक उर्फ प्रिंस के साथ लिव-रिलेशनशिप में रह रही थी। कल आलोक और उसके लिव-इन पार्टनर के बीच एक छोटी सी बात पर तीखी नोकझोंक हुई और बात बिगड़ गई। इस दौरान जब महिला (बेटी की मां) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, उस दौरान आलोक ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई।
मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस टीम वारदात वाली जगह और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है ताकि आरोपी किस रास्ते से फरार हुआ है इसका पता लगाया जा सके।