Home Breaking News दिल्ली पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों के लिए जारी की Advisory
Breaking Newsराष्ट्रीय

दिल्ली पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों के लिए जारी की Advisory

Share
Share

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार सुबह पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की। राहुल गांधी ने फरीदाबाद के एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से की यात्रा शुरू की। राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेता साथ हैं। भारत जोड़ो यात्रा फरीदाबाद से दिल्ली पहुंच गई है। बता दें कि यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आज कई इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जयराम ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि अगर विज्ञान और मेडिकल एविडेंस के आधार पर प्रोटोकॉल आएगा तो हम उसका पालन करेंगे। लेकिन भाजपा ने कोरोना को लेकर भारी राजनीतिकरण की है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की है। कोरोना से बचाव को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं मास्क पहनूंगा। पीएम ने संसद में मास्क पहना था लेकिन बाद में उनके चेहरे पर मास्क नहीं था। हम चिकित्सा साक्ष्य के आधार पर सरकार द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।’

बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में चले लात-घूंसे, घटना CCTV में कैद

कोविड पर पवन खेड़ा बोले

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सवाल उठाना सरकार का काम नहीं है, बल्कि जवाब देना, नियम बनाना और प्रोटोकॉल की घोषणा करना है। हम सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। उन्हें हवाईअड्डों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की घोषणा करनी चाहिए। वे केवल राजनीति कर रहे हैं।

यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी

बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को प्रभावित मार्गों और किए गए डायवर्जन के बारे में आगाह किया गया है। एडवाइजरी के अनुसार, यात्रा के दौरान वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कई जगहों के लिए सूची जारी की है।

See also  Foreigner E Rickshaw Viral Video: दिल्ली में पैसे के लिए विदेशी पर्यटक के पीछे दौड़ी बच्चियां, जान जोखिम में डाल चलते ई-रिक्शा पर लटकीं
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...