Home Breaking News नोएडा में नामी कॉल सेंटर पर छापेमार कार्यवाही, हवाला से जुड़े हैं तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में नामी कॉल सेंटर पर छापेमार कार्यवाही, हवाला से जुड़े हैं तार

Share
Share

नोएडा: फर्जी कॉल सेंटरों का जाल पूरे भारत में किस प्रकार फैला हुआ है। इसी कड़ी में एक नया मामला नोएडा से सामने आया है जहां सात लाख रुपये माह पर किराये की बिल्डिंग में संचालित कॉल सेंटर के तार हवाला कारोबार से जुड़े दिखाई पड़ रहे हैं।

अब नोएडा पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित ठगी की रकम को गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी में प्राप्त करने के बाद किस तरीके से भारत में लाकर कर्मचारियों को वेतन के रूप में देते थे।

कैसे मिली जानकारी –

सबसे पहले गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश शासन को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शासन द्वारा नोएडा पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया दया है। सूत्रों का दावा है कि शहर में इसी तरह के और भी कॉल सेंटर संचालित हैं।

वहीं, नोएडा पुलिस की 84 लोगों की गिरफ्तारी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। हालांकि, फेज-3 कोतवाली ने करीब पांच साल पहले इसी तरह के मामले में ही 126 लोगों को गिरफ्तार किया था।

संवादाता –
निखिल लहरी, नोएडा

See also  हैदराबाद को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, रैली या सार्वजनिक जगह पर लोन वुल्फ अटैक का था प्लान, गिरफ्तार आतंकी जाहिद का खुलासा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...