Home Breaking News नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल पर छापा, आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल पर छापा, आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी

Share
Share

नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के मेट्रो हॉस्पिटल पर बुधवार को आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने छापा मारा. आईटी (IT)  की अचानक रेड पड़ने से अस्पताल में हड़कंप मच गया.  फिलहाल, आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक आयकर  टीम जरूरी दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Noida के मेट्रो हॉस्पिटल में आईटी रेड
जानकारी के मुताबिक आयकर की टीम गौतमबुद्धनगर (Gautambudhnagar) नोएडा के सेक्टर 11-12 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल (Metro Hospital) पर पहुंची. टैक्स चोरी, कैश ट्रांजक्शन को लेकर आईटी की छापेमारी की गई है. आईटी टीम ने छापेमारी करते हुए काफी देर तक जरूरी दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. जानकारी के मुताबिक दो दर्जनों से अधिक अधिकारियों की टीम मेट्रो हॉस्पिटल पहुंची.  करीब दर्जन भर आयकर विभाग के अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद हैं. वहीं हॉस्पिटल में नोएडा पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

पहले भी हुई थी छापेमारी
बता दें कि इससे पहले इसी महीने की 9 जुलाई को आयकर विभाग नोएडा के सेक्टर-19 में एनबीसीसी (NBCC) के पूर्व अधिकारी डीके मित्तल के आवास पर छापेमारी की है. वहां पर अभी तक दो करोड़ रुपये से अधिक नकद और आभूषण बरामद किए किए गए थे. इसके साथ ही घर से लाखों रुपये की ज्वैलरी भी मिली है.

See also  सूरजपुर में पति को छोड़ मौसेरे भाई के साथ रह रही थी महिला और फिर उठा लिया ये कदम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...