नोएडा के सेक्टर-18 गार्डन गलेरिया मॉल में रामायण का प्रसंग चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। शराबियों की पार्टी में रामायण को इस तरह से स्क्रीन चलाने को लोग हिंदू धर्म का अपमान बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रोष जताने के साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल गार्डन गैलेरिया मॉल के ‘लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स’ बार में इस तरह राम-रावण युद्ध से जुड़े संवाद को डब करके चलाया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर राम व रावण के बीच संवाद का एक प्रसंग चल रहा है, जबकि स्टेज पर लोग शराब और सिगरेट के गुलछर्रे उड़ाकर ठुमके लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Aaj ka Panchang 10 April 2023: इस समय बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, पढ़िए आज का पंचांग
लोगों का कहना है कि यह हिंदू धर्म का अपमान हैं, ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मामले में सेक्टर-39 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बार मैनेजर व संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही हिंदू संगठन के लोगों से सोशल मीडिया पर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।