Home Breaking News रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल नहीं बता पाई करोड़ों की प्रॉपर्टी का स्‍त्रोत, विदेशों में किया है निवेश
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल नहीं बता पाई करोड़ों की प्रॉपर्टी का स्‍त्रोत, विदेशों में किया है निवेश

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: गैंगस्टर और स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा करोड़ों की बनाई हुई अपनी संपत्ति का स्रोत नहीं बता सकी है। सूत्रों की मानें तो काजल के नाम पर रवि ने ही करोड़ों की संपत्ति खरीदी है। रवि की विदेश में भी संपत्ति होने की जानकारी मिली है। काजल की 24 घंटे की रिमांड शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान पुलिस ने रवि और काजल का आमना सामना कराया।

अधिकारियों के मुताबिक, काजल से पुलिस ने पूछा कि काले कारोबार से जो पैसा इकट्ठा किया है, वह कहां-कहां निवेश किया है। क्या विदेश में भी निवेश किया है। बताया गया है कि विदेश में होटल कारोबार में गिरोह का निवेश है। पुलिस को पता चला है कि कारोबार का बड़ा हिस्सा बेनामी है। इसमें लेनदेन कैश में हुआ है। इस पूछताछ का विवरण तैयार कर बड़े स्तर पर सौंपे जाने की तैयारी की गई है।

रवि के जानकारों की खंगाली जा रही प्रॉपर्टी

रवि काना से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उससे कई पुलिस अधिकारी, पत्रकार और राजनेता संपर्क में थे। उनके बीच वॉट्सऐप पर भी बात हुई थी। पुलिस अब इन लोगों की भी प्रॉपर्टी की जानकारी जुटा रही है।

100 करोड़ से ज्‍यादा की प्रॉपटी कर चुकी है कुर्क

स्क्रैप माफिया की पुलिस 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। इसमें पुश्तैनी मकान से लेकर प्लॉट, मार्केट और सैकड़ों वाहन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि कई ऐसे लोगों का भी पता चला है कि जिनके नाम उसने बेनामी संपत्ति खरीदी हुई थी। पुलिस जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

See also  'गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना', अनंत चतुर्दशी पर भक्तों ने गंगा घाट पर किया प्रतिमाओं का विसर्जन

लॉकरों में मिल सकता है गोल्ड और प्रॉपर्टी के पेपर

पुलिस को गैंग के बदमाशों के कई बैंकों के लॉकरों का पता चला है। आशंका है कि इनमें ब्लैक मनी और सोना हो सकता है। इसके अलावा इन लॉकरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी रखे हो सकते हैं। दूसरी ओर उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती है, जिनसे रवि स्क्रैप का माल उठाता था।

फाइनेंशल फ्रॉड के कारण ईडी कर सकती है जांच

रवि गिरोह ने कई फर्मों के जरिये ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए करोड़ों की संपत्ति खरीदी। कई संपत्तियां रवि ने अपने करीबियों के नाम से खरीदी हुई थी। पुलिस अभी तमाम बैंक अकाउंट के लेनदेन और संपत्ति की जांच में ही उलझी हुई है। जांच में सामने आ चुका है कि गिरोह ने फाइनेंशल फ्रॉड किया है। एक अधिकारी ने बताया कि फाइनेंशल फ्रॉड के कारण मामले में ईडी जांच कर सकती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...