Home Breaking News रवि शास्त्री का बड़ा बयान- रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों की वजह से धवन को नहीं मिल रही इज्जत
Breaking Newsखेल

रवि शास्त्री का बड़ा बयान- रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों की वजह से धवन को नहीं मिल रही इज्जत

Share
Share

आकलैंड। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम में विराट कोहली जैसे खिलाड़ी ही ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं जबकि बतौर कप्तान शिखर धवन के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें उस तरह की तारीफ नहीं मिल पाती जिसके वो सच में हकदार हैं। न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे शिखर धवन ने 77 गेंद में 72 रन की तेज पारी खेली और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभायी।

बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन की इस पारी से प्रभावित रवि शास्त्री ने प्रसारक प्राइम वीडियो पर कहा कि वो बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं और जिस प्रशंसा के हकदार हैं, उसे नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ‘स्पाटलाइट’ (आकर्षक का केंद्र) विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती है। लेकिन अगर आप धवन के वनडे क्रिकेट के रिकार्ड को देखो तो आपको कुछ पारियां ऐसी मिलेंगी जिसमें उसने शीर्ष टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले हैं जो शानदार रिकार्ड हैं। शास्त्री ने कहा कि इस 36 साल के सलामी बल्लेबाज के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजों के खिलाफ सफलता हासिल करने के लिए सभी तरह के शाट्स हैं।

मामी-भांजे के प्यार में रोड़ा बन रहा था मामा, बिहार के दोस्त के साथ रची ये खौफनाक साजिश

रवि शास्त्री ने कहा कि शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी से काफी अंतर पैदा होता है। वो नैसर्गिक रूप से स्ट्रोक्स खेलने वाला खिलाड़ी है, उसके पास शीर्ष स्तरीय तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए सभी तरह के शाट्स हैं जैसे पुल शाट, कट शाट और ड्राइव शाट। जब गेंद बल्ले पर आती है तो वो इन्हें खेलना पसंद करता है और मुझे लगता है कि यहां उसका अनुभव काफी फायदेमंद होगा। शास्त्री ने धवन को उनके शुरूआती वर्षों में गन प्लेयर करार दिया था। उन्होंने कहा था कि काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि खेल के इस प्रारूप में उनका (धवन का) अनुभव काफी महत्वपूर्ण होगा।

See also  आज इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से टीम इंडिया को बचकर रहना होगा

शिखर धवन के नाम वनडे में 6500 से ज्यादा रन हैं। यह पहली बार नहीं है जब धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वह इससे पहले भी भारतीय टीम की अगुआई कर चुके हैं जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी। हालांकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार वनडे टीमकी कप्तानी कर रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...