Home Breaking News RBI ने गैर-बैंकिंग कर्जदाताओं के लिए जारी किये कड़े किए नियम, जानें क्या किया एलान
Breaking Newsव्यापार

RBI ने गैर-बैंकिंग कर्जदाताओं के लिए जारी किये कड़े किए नियम, जानें क्या किया एलान

Share
Share

नई दिल्ली। रिज़र्व बैंक ने स्केल-बेस्ड रेगुलेशन से जुड़े अक्टूबर 2021 के सर्कुलर्स में संशोधन करके गैर-बैंकिंग उधारदाताओं के लिए कई नियामक बदलावों की घोषणा की है, जो बड़े NBFCs (गैर-बैंक वित्तीय संस्थान) को क्रेडिट जोखिम एकाग्रता के संबंध में लगभग बैंकरों के बराबर करते हैं।

नियामक ने मंगलवार को चार अलग-अलग सर्कुलर- एनबीएफसी के लिए बड़ा एक्सपोजर फ्रेमवर्क- अपर लेयर; फाइनेंशियल स्टेटमेंट में डिस्क्लोजर्स, पूंजी आवश्यकताओं के लिए स्केल-आधारित विनियमन- अपर लेयर; और उनके लोन तथा एडवांस पर विनियामक प्रतिबंध- जारी किए हैं।

अपर लेयर के साथ बड़े एक्सपोजर फ्रेमवर्क पर नियामक ने कहा कि इन विवेकपूर्ण दिशानिर्देशों का उद्देश्य NBFCs में क्रेडिट जोखिम एकाग्रता को एडरेस करना है और बड़े एक्सपोजर की पहचान करना, जुड़े प्रतिपक्षों के समूह के मानदंडों को परिष्कृत करना और बड़े पैमाने पर रिपोर्टिंग मानदंडों को स्थापित करना है।

नियामक ने कहा कि किसी एकल प्रतिपक्ष के लिए एनबीएफसी के सभी एक्सपोजर मूल्य का योग हर समय उसके उपलब्ध पात्र पूंजी आधार के 20 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता है। हालांकि, बोर्ड 20 प्रतिशत से अधिक अतिरिक्त 5 प्रतिशत एक्सपोजर की अनुमति दे सकता है लेकिन यह पात्र पूंजी आधार के 25 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता है।

अतिरिक्त 5 प्रतिशत एक्सपोजर की अनुमति तभी मिलेगी अगर एनबीएफसी की बोर्ड-अनुमोदित नीति है, जिसमें ऐसी शर्तें निर्धारित की गई हैं जिनके तहत 20 प्रतिशत से अधिक एक्सपोजर पर विचार किया जा सकता है; और यदि यह आरबीआई को लिखित रूप में उन असाधारण कारणों से सूचित करता है जिनके लिए किसी विशिष्ट मामले में 20 प्रतिशत से अधिक जोखिम की अनुमति दी जा रही है।

See also  केंद्र सरकार ने किया 10 लाख नौकरियों का इंतजाम, मंत्री पीयूष गोयल ने दी 'खुशखबरी'

लेकिन, नए मानदंड एक एनबीएफसी को बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण की अनुमति देते हैं, जो कि एकल प्रतिपक्ष के लिए अपनी टीयर I पूंजी के 5 प्रतिशत से अधिक जोखिम सीमा को पार कर सकता है यानी टियर I पूंजी का 30 प्रतिशत और अगर अतिरिक्त जोखिम बुनियादी ढांचे के ऋण और/या निवेश के कारण है, तो यह 35 प्रतिशत तक जा सकता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...