Home Breaking News Realme C20A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

Realme C20A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Share
Share

नई दिल्ली। Realme C20A इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च हुए Realme C20 का अपग्रेडेड वर्जन है। Realme C20A में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है और इसके अलावा इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।Realme C20A की कीमत 8,990 बांग्लादेशी टका यानी करीब 7,800 रुपये है। इस कीमत में 2 जीबी रैम  के साथ 32 जीबी की स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन की बिक्री आयरन ग्रे और लेक ब्लू कलर में मिलेगा। बता दें कि Realme C20 को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।Realme C20A में एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI है। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 2 जीबी LPDDR4X रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो कि 8 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके साथ LED फ्लैश लाइट भी है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी, 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 190 ग्राम है।

 

See also  नोएडा के लोगों की जानिए इस ताजा मुहिम के बारे में जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे मुरीद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...