Home Breaking News नोएडा में थार पर सवार होकर असलहे लहराते हुए रील बनाने वाले गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में थार पर सवार होकर असलहे लहराते हुए रील बनाने वाले गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। थार पर सवार होकर असलहे लहराते हुए रील वीडियो बनाना और दबंगई दिखाना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवकों की पहचान कर गिरफ्तार लिया है। थार पर कई युवक सवार थे, जो बोनट पर बैठे हुए थे और खिड़की पर खड़े हुए थे। सभी ने हाथों में बंदूक ले रखी थी। मामला फेज-2 कोतवाली क्षेत्र का था।

आरोपितों की पहचान कुलेशरा के रणपाल सिंह उर्फ रोनी ठाकुर, नितिन, बुलंदशहर के अंशुल, ग्रेटर नोएडा के सोनू पाल के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से डमी असलहा को बरामद किया है। वीडियो को यूट्यूबर रणपाल सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया था।

ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो

डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह का कहना है कि ट्विटर पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें थार (यूपी 16 बीपी 2658) के चालक द्वारा अपने साथियों को गाड़ी पर बैठाकर लापरवाही से चलाते हुए स्टंट कर रहा था। सूचना का संज्ञान लेकर फेज-2 कोतवाली में आईपीसी की धारा-279 (जल्दबाजी या लापरवाही से चलाता) की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट में सरेआम दुकानदार की गोली मारकर हत्या

यूट्यूब पर लाइक-कमेंट के लिए बनाया वीडियो

जांच के बाद कार्रवाई करते हुए स्टंटबाजी करने वाले रणपाल सिंह उर्फ रोनी ठाकुर, अंशुल, सोनू पाल, नितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। जांच में आरोपियों ने बताया कि वह यूट्यूब पर लाइक और कमेंट के लिए वीडियो बनाते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे असलहा डमी है।

वीडियो में इस्तेमाल कार नितिन के दोस्त राहुल की है, जो अब नोएडा में नहीं रहता है। कार भी वर्तमान में बिक्री होने के बाद दिल्ली के सुभाष के नाम पर पंजीकृत है। जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है, उसे पिछले वर्ष एक मार्च को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया गया था।

See also  नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमति ऋतु महेश्वरी ने जेवर विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

स्टंट में शामिल अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं यातायात पुलिस का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार 25 हजार 500 रुपये का पहले ही चालान किया जा चुका है। स्टंट करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...