Home Breaking News हरिद्वार और ऋषिकेश में आज से ऑफलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन, दोनों जगह प्रतिदिन होंगे 1500-1500 श्रद्धालुओं के पंजीकरण
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

हरिद्वार और ऋषिकेश में आज से ऑफलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन, दोनों जगह प्रतिदिन होंगे 1500-1500 श्रद्धालुओं के पंजीकरण

Share
Share

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. यात्रा को लेकर 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई थी. उसे शनिवार से फिर से शुरु कर दिया गया. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय एवं आईजी गढ़वाल के स्थलीय निरीक्षण और संबंधित जिलाधिकारियों से वार्ता के उपरांत यह निर्णय लिया गया है. शनिवार से हरिद्वार एवं ऋषिकेश से 1500-1500 श्रद्धालुओं के ऑफलाइन पंजीकरण किए जाएंगे. इसके बाद यात्रियों को आगे भेजा जाएगा. इससे पहले सभी प्रकार से रजिस्ट्रेशन बंद किए गए थे.

दरअसल चारधामों में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर ऑफ लाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी. जबकि ऑनलाइन पंजीकरण जारी है. इस बीच अब सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है और शानिवार से हरिद्वार एवं ऋषिकेश से 1500-1500 पंजीकरण किए जाएंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार (31 मई) से ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू होंगे. इस के साथ ही प्रदेश के आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन मिल सकेंगे. इससे पूर्व राज्य सरकार ने 31 मई तक रजिस्ट्रेशन बंद किए गए थे.

सीएम धामी खुद कर रहे यात्रा की मॉनीटरिंग

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार  रजिस्ट्रेशन हुए और श्रद्धालुओं में यात्रा के प्रति जोश देखा गया. उसके हिसाब से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है. एक अनुमान के अनुसार इस बार 75 लाख के आसपास यात्री चार धाम की यात्रा कर सकते हैं. फिलहाल राज्य सरकार चार धाम यात्रा को सुचारू और व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. चार धाम यात्रा पर आने वाले तमाम यात्रियों के स्वास्थ्य से लेकर उनके सुरक्षा के इंतजामों के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इसमें राज्य सरकार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया है. खुद सीएम धामी लगातार चार धाम यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

See also  लव जिहादी 15 जून से पहले दुकानें खाली कर दें वरना....तनाव के बीच उत्तरकाशी में लगे पोस्टर
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...