Home Breaking News रेकी कर चोरी करने वाले 24 घंटे में हुए गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

रेकी कर चोरी करने वाले 24 घंटे में हुए गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। नोएडा सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों के कब्जे से चोरी ज्वेलरी, लैपटॉप, आईपैड, मोबाइल, कैमरा बरामद किया है। सेक्टर-126 जेपी विश टाउन में रहने वाली ने सूचना दी थी कि उनके घर से चोरी हुई है।

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसमें गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया एवं आस पास के करीब 10-12 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।

शनिवार के दिन पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का सही समय

ऐसे पकड़ में आए आरोपित

बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेल से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई। पुराने अपराधियों का डोजियर चेक किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर घटना का सफल अनावरण कर इटावा के अफजल अली व अवसार अली को जेपी कट सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पेंट करते हुए करते थे रेकी

आरोपित अवसार उर्फ अनवर उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पेंटिंग का कार्य करता है। पेंटिंग का काम करते-करते में आस-पास के घरों पर नजर रखता है और ताला लगे घरों की जानकारी कर लेता है। फिर मौका पाते ही घरों से चोरी कर लेता है।

23 मई को आरोपित पवेलियन कोर्ट-2, फ्लैट नं0 406 में पेन्टिंग का कार्य कर रहा था। लंच के समय घूमता हुआ ऊपर के फ्लैट नंबर 704 की तरफ गया और देखा कि घर में कोई नहीं था।

See also  हत्या के केस में ओलंपियन सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस की स्पेशल सेल ने साथी को भी पकड़ा

अपने भाई अफजल को भी वहां बुला लिया और मौका पाते ही दोनों चुपचाप घर के अंदर घुस गए। वहां से ज्वैलरी, लैपटाप, मोबाइल कैमरा व अन्य सामान चोरी कर लिया और भाग गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...