नई दिल्ली। भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब एयर सुविधा फार्म नहीं भरना पड़ेगा। कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने फार्म भरने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। फैसला सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात से लागू हो गया है। एयर सुविधा पोर्टल पर मिलने वाले फार्म में यात्रियों को इस बात की जानकारी देनी होती थी कि उन्होंने टीके की कितनी खुराक ली है।
कोरोना मामलों में गिरावट के बाद लिया गया फैसला
बता दें कि फार्म में तारीख सहित अपने टीकाकरण की स्थिति बतानी होती थी। यह अन्य देशों में चल रहे नियमों के ही अनुरूप था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया, ‘कोरोना मामलों में निरंतर गिरावट और वैश्विक स्तर पर कोरोना टीकाकरण की प्रगति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन किया गया है। हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नियम की समीक्षा की जा सकती है।’
लखीमपुर खीरी के पलिया में बड़ा सड़क हादसा, कार पलटने से पांच लोगों की मौत, सात घायल
कुछ दिन पहले ही मास्क नियम को लेकर की गई थी घोषणा
आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले ही फ्लाइट और एयरपोर्ट पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म किया गया था। यानी अब फ्लाइट में फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगेगा। सरकारी आदेश में कहा गया था कि फ्लाइट अनाउंसमेंट में फेस मास्क के इस्तेमाल की एडवाइज दी जा सकती है, लेकिन पेनल्टी का अनाउंसमेंट नहीं किया जा सकता।
देश में कोरोना के 406 नए मामले
देश में में पिछले 24 घंटे में कोरोना 19 के 406 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 69 हजार 421 हो गई है। वहीं, संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 586 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी सोमवार को दी है।
देश में कोरोना के 6402 सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4,46,69,421 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 6,402 हो गए हैं।