Home Breaking News ‘डॉक्यूमेंटेशन से राहत’, विदेशों से आ रहे यात्रियों के लिए भारत में नए नियम, खत्म हुई एयर सुविधा फॉर्म की अनिवार्यता
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘डॉक्यूमेंटेशन से राहत’, विदेशों से आ रहे यात्रियों के लिए भारत में नए नियम, खत्म हुई एयर सुविधा फॉर्म की अनिवार्यता

Share
Share

नई दिल्ली। भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब एयर सुविधा फार्म नहीं भरना पड़ेगा। कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने फार्म भरने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। फैसला सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात से लागू हो गया है। एयर सुविधा पोर्टल पर मिलने वाले फार्म में यात्रियों को इस बात की जानकारी देनी होती थी कि उन्होंने टीके की कितनी खुराक ली है।

कोरोना मामलों में गिरावट के बाद लिया गया फैसला

बता दें कि फार्म में तारीख सहित अपने टीकाकरण की स्थिति बतानी होती थी। यह अन्य देशों में चल रहे नियमों के ही अनुरूप था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया, ‘कोरोना मामलों में निरंतर गिरावट और वैश्विक स्तर पर कोरोना टीकाकरण की प्रगति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन किया गया है। हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नियम की समीक्षा की जा सकती है।’

लखीमपुर खीरी के पलिया में बड़ा सड़क हादसा, कार पलटने से पांच लोगों की मौत, सात घायल

कुछ दिन पहले ही मास्क नियम को लेकर की गई थी घोषणा

आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले ही फ्लाइट और एयरपोर्ट पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म किया गया था। यानी अब फ्लाइट में फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगेगा। सरकारी आदेश में कहा गया था कि फ्लाइट अनाउंसमेंट में फेस मास्क के इस्तेमाल की एडवाइज दी जा सकती है, लेकिन पेनल्टी का अनाउंसमेंट नहीं किया जा सकता।

See also  कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, T20I में एक साथ तोड़ा राशिद खान और युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड

देश में कोरोना के 406 नए मामले

देश में में पिछले 24 घंटे में कोरोना 19 के 406 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 69 हजार 421 हो गई है। वहीं, संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 586 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी सोमवार को दी है।

देश में कोरोना के 6402 सक्रिय मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4,46,69,421 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 6,402 हो गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...