Home Breaking News नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

Share
Share

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में स्थित बालाजी शुद्ध भोजनालय में शाही पनीर नहीं मिलने पर दो बुलेट सवार युवकों ने होटल मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट की। यह घटना बीती 8 अप्रैल की रात करीब 11 बजे की है, जो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सेक्टर 49 थाना पुलिस से की है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

होशियारपुर गांव निवासी प्रदीप का गली नंबर पांच में बालाजी शुद्ध भोजनालय नाम से एक होटल है। जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल की रात को गांव का ही लव नाम का युवक अपने एक दोस्त के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर होटल पहुंचा। दोनों ने शाही पनीर की मांग की, लेकिन होटल मालिक ने उन्हें बताया कि रात के समय होटल बंद होने की वजह से शाही पनीर उपलब्ध नहीं है। इस बात से नाराज होकर दोनों युवकों ने पहले होटल मालिक से बहस की और फिर हाथापाई शुरू कर दी।

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद

प्रदीप और होटल स्टाफ के साथ मारपीट करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब पुलिस के पास सबूत के तौर पर मौजूद है। पीड़ित प्रदीप ने बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि होटल में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सेक्टर 49 थाने में दर्ज कराई है।

See also  बेहतरीन कप्तान साबित होंगे राहुल आने वाले समय में : नेस वाडिया

पुलिस मामले की जांच में जुटी

IFrameपुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी लव गांव का ही रहने वाला है, जबकि उसके साथी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मारपीट, धमकी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...