Home Breaking News नोएडा सेक्टर 15 रेस्टोरेंट में खाना खाने गए 3 दोस्तों पर रेस्ट्रो कर्मचारियों ने किया चाकू से वार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा सेक्टर 15 रेस्टोरेंट में खाना खाने गए 3 दोस्तों पर रेस्ट्रो कर्मचारियों ने किया चाकू से वार

Share
Share

नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-15 स्थित फूड चाय सुट्टा रेस्तरां में खराब काफी की शिकायत करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। शिकायत पर गुस्साए रेस्तरां मालिक और कर्मचारियों ने तीनों के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए यहां कैलाश अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में घायलों के दोस्त ने थाना फेस वन में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक, एक कर्मचारी को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को भी इस मामले में पकड़ा है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर के रहने वाले शैलेंद्र पाल शनिवार रात अपने दोस्त रोहित निषाद और विशाल गौतम के साथ सेक्टर-15 के फूड जिला चाय सुट्टा रेस्तरां में गए थे।

शैलेंद्र पाल ने कोल्ड काफी और शेक आर्डर किया था। जब उन्होंने कोल्ड काफी पी तो उसको स्वाद अच्छा नहीं था। इसकी शिकायत उन्होंने रेस्तरां कर्मियों से की। शैलेंद्र पाल का आरोप है कि शिकायत के बाद गलती मानने के बजाय रेस्तरां मालिक ने उनसे विवाद शुरू कर दिया और हाथापाई करने लगे। इस दौरान रेस्तरां मालिक ने अपने करीब चार कर्मचारियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया। एक कर्मी ने विशाल गौतम पर चाकू से हमला किया। रोहित निषाद और शैलेंद्र पाल ने जब उसे बचाने का प्रयास तो उन पर भी चाकू से हमला किया गया। इसमें विशाल गौतम और रोहित निषाद को गंभीर चोट आई हैं।

चिकित्सकों ने हालत बताई नाजुक

See also  नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर हुआ पथराव

शैलेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि दोनों को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए आईसीयू में भर्ती किया है। शैलेंद्र पाल की शिकायत पर पुलिस ने रेस्तरां मालिक सेक्टर-15 निवासी अजय जयसवाल, जेजे कालोनी सेक्टर-16 निवासी शनि को गिरफ्तार किया है। मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...