Home Breaking News रिटायर कर्नल का पिस्टल नोएडा के थाना सेक्टर 39 से हुआ गायब
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

रिटायर कर्नल का पिस्टल नोएडा के थाना सेक्टर 39 से हुआ गायब

Share
Share

नोएडा के एक थाने से वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के समय एक रिटायर्ड कर्नल द्वारा जमा कराई गई पिस्टल थाने से गायब हो गई है। इस मामले में तत्कालीन हैड मोहर्रिर (मालखाना) के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बताया कि सेक्टर 39 में रहने वाले कर्नल चरणजीत सिंह (रिटायर्ड) ने वर्ष 2012 के चुनाव में अपनी लाइसेंसी पिस्टल थाना सेक्टर 39 के में जमा कराया था। कुछ समय बाद जब उन्होंने अपनी पिस्टल वापस मांगा तो उनकी पिस्टल थाने में नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की गई तथा जांच में पाया गया कि तत्कालीन हैड मोहर्रिर (मालखाना) बाबू खान की लापरवाही के चलते यह पिस्टल लापता हुई है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा हैड मोहर्रिर (मालखाना) रविंद्र सिंह की शिकायत पर तत्कालीन मालखाना मोहर्रिर बाबू खान के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बाबू खान दीवान से दरोगा होकर मौजूदा समय में सेवानिवृत्ति हो चुका है।

वहीं पीड़ित चरणजीत सिंह का कहना है कि जब थाने में ही पिस्टल सुरक्षित नहीं है तो और कहां पर सुरक्षित रहेगी। उन्होंने नोएडा पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह 11 वर्ष से अपनी पिस्टल के लिए थाना सेक्टर 39 और अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उनकी पिस्टल वापस नहीं मिली है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि उनकी पिस्टल को पुलिसकर्मियों ने किसी आपराधिक तत्व को बेच दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। उनके अनुसार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

See also  दुनिया के 5वें क्रिकेटर बने बेन स्टोक्स, कपिल देव के इस स्पेशल क्लब में शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...