Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बड़ी वारदात, गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हुई हत्या, बेंच पर मिला शव
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बड़ी वारदात, गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हुई हत्या, बेंच पर मिला शव

Share
ग्रेटर नोएडा
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। यहां बुधवार सुबह पार्क में टहलने आए स्टेलर सोसाइटी के बुजुर्ग की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वह गृह मंत्रालय से रिटायर हुए थे। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या से ग्रेटर नोएडा में दहशत व्याप्त है। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है।

थाना बिसरख क्षेत्र में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी। स्टेलर जीवन सोसाइटी में रहने वाले 67 वर्षीय हरि प्रसाद सुबह पार्क में टहलने गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश वहां पहुंचे और हरि प्रसाद को पिस्तौल से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनिति ने बताया कि आज सुबह को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात बदमाशों ने स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास एक 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हरि प्रसाद के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर मृतक की परिजन पहुंच गए हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि पुलिस सोसाइटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। बुजुर्ग की हत्या क्यों हुई इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह गृह मंत्रालय से रिटायर थे और मौजूदा समय में ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे।

See also  राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेआम बरसा रहे अंधाधुंध गोलियां...
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...