Home Breaking News हत्या करके लिया थप्पड़ का बदला, दो भाइयों ने एक शख्स को चाकू घोंपकर मार डाला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

हत्या करके लिया थप्पड़ का बदला, दो भाइयों ने एक शख्स को चाकू घोंपकर मार डाला

Share
Share

दक्षिणी दिल्ली। जैतपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर विस्तार इलाके में दो भाइयों ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान 33 वर्षीय श्याम गुप्ता के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ हरि नगर विस्तार, जैतपुर इलाके में रहते थे। श्याम गुप्ता अपने दोस्त श्याम बघेल के साथ मिलकर टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी शुरू की थी। इसका कार्यालय शुक्र बाजार रोड, जैतपुर में है।

क्या है पूरा मामला

मृतक के भाई गोपाल गुप्ता ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11.45 बजे खाना खाने के बाद वह घर के बाहर टहलने के लिए आए थे। इसी दौरान झगड़े का पता चला। वह मौके पर पहुंचे, तो उनके बड़े भाई श्याम गुप्ता का उनके कार्यालय के बाहर राजेंद्र और गुलशन से झगड़ा हो रहा था। दोनों श्याम से बहस कर रहे थे।

हिंडन का प्रलयंकारी रूप ! नोएडा खादर की अवैध पार्किंग में घुसा पानी, डूब गईं सैकड़ों कार, हजारों विस्थापित

इसी बीच राजेंद्र ने श्याम को पकड़ लिया और गुलशन ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन वार किए। इससे श्याम गंभीर रूप से घायल हो गए और बेसुध होकर सड़क पर गिर गए।

वारदात के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। गोपाल ने अपने भाई को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

See also  न्याय व्यवस्था सभी लोगों के लिए बराबर... शिवपाल के बाद अब अपर्णा यादव का रामगोपाल पर निशाना

युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मोबाइल लूटने का किया था विरोध

उधर, उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला इलाके में लूटपाट के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार सुबह की है।

मृतक अजीत उर्फ नीरज के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया है। वारदात में शामिल दो बदमाश इरफान उर्फ बबलू और संदीप उर्फ टर्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...