Home Breaking News दक्षिणी अफगानिस्तान में हुआ सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत, 38 घायल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

दक्षिणी अफगानिस्तान में हुआ सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत, 38 घायल

Share
Share

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अफगानिस्तान में हुए सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए।

हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ हादसा

प्रांतीय यातायात विभाग के अनुसार, ये सड़क हादसा दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ है। विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई थी।

21 लोगों की सड़क हादसे में मौत

एक यातायात अधिकारी कादरतुल्ला ने कहा कि एक बाइक की यात्री बस से टक्कर हो गई थी। इसके बाद सड़क के विपरीत दिशा से आ रहा एक ईंधन टैंकर उससे टकरा गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि 21 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।

11 लोगों की हालत गंभीर

हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता हजातुल्ला हक्कानी ने बताया कि हादसे में 38 घायल हुए है, जिनमें से 11 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसका मुख्य कारण यहां की सड़कों की खराब स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही है।

See also  लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 20 घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...