Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में रात 1 बजे महिला के साथ रोडरेज की घटना, तीन बदमाश गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में रात 1 बजे महिला के साथ रोडरेज की घटना, तीन बदमाश गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में युवती की कार का कई किलोमीटर तक पीछा करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. गाड़ी में युवती का पीछा करने वाले दबंगो को पुलिस ने महज दो घण्टे में गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवकों को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना में शामिल अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार युवकों की पहचान संकेत भाटी, विपिन मलिक और अरुण के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी बरामद की है. बदमाशों ने कार सवार महिला का कई किलोमीटर तक पीछा करपानी की बोतल फेंक करहमला भी किया था. यह पूरी घटना कार में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. यह घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की नासा पार्किंग के पास हुई थी.

युवती की कार का आरोपियों ने किया पीछा

वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की युवती की कार का पहले तो आरोपियों की कार ने काफी दूर तक पीछा किया. फिर सुनसान सड़क देखकर कार के आगे अपनी कार लगाकर उसका रास्ता रोका. वीडियो में साफ दिख रहा है की तीनों युवक काफी गुस्से में बाहर निकलकर कुछ बोलते हुए महिला की कार की तरफ दौड़ते हैं. फिर युवती कार को पीछे लेती है तो युवक कार के पीछे भागते हुए उसपर पानी की बोतलें फेंकते हैं.

See also  क्लास रूम बना जंग का अखाड़ा, बच्चों के सामने ही भिड़ गईं दो महिला टीचर

गाड़ी को लेकर हुई थी बहस

घटना बीते दो मई की रात में आईएफएस विला के सामने की है. जानकारी के मुताबिक, महिला और आरोपियों की गाड़ी मामूली रूप से आपस में टच हो गयी थी और दोनों पक्षों की कहासुनी हो गयी थी. आरोपियों ने महिला की गाडी पर बोतल फेंक दी गई थी. थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की है.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...