Home Breaking News साक्षी महाराज का बयान- लैंड जिहाद रोकने के लिए बने कानून, बोले- उत्तराखंड देवताओं और संतों की भूमि
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

साक्षी महाराज का बयान- लैंड जिहाद रोकने के लिए बने कानून, बोले- उत्तराखंड देवताओं और संतों की भूमि

Share
Share

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद महामंडलेश्वर स्वामी हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने उत्तराखंड सरकार से लैंड जिहाद पर रोक लगाने की मांग की है। शनिवार को श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज एवं कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज से धर्म चर्चा के दौरान सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में लैंड जिहाद जैसी घटनाएं चिंतनीय हैं।

‘संस्कृति बदलने की किसी को नहीं है इजाजत’

उन्होंने आगे कहा- सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाना चाहिए। संत समाज इस संबंध में लगातार चिंता जाहिर कर रहा है। सरकार को संत समाज की चिंताओं का संज्ञान लेते हुए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

आज का शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की उपासना, पढ़िए आज का पंचांग

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवताओं और संतों की भूमि है। उत्तराखंड में स्थित चारों धाम करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था सनातन धर्म संस्कृति का प्रमुख केंद्र है। उत्तराखंड की संस्कृति को बदलने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। स्वामी साक्षी महाराज ने सभी को अक्षय तृतीया और चारधाम यात्रा की शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन में संत समाज का हमेशा ही अहम योगदान रहा है। उत्तराखंड के संतों ने सनातन धर्म का जो स्वरूप विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है, उससे पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। सरकार को ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

See also  नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के मुआवजे के मामले में बड़ा फैसला लिया, 10 प्रतिशत मुआवजा देने पर सहमति

लैंड जिहाद के खिलाफ बने कड़ा कानून

उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद को लेकर संत समाज समय-समय पर अपनी चिंता जाहिर करता रहा है। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए सरकार को लैंड जेहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाना चाहिए। सांसद साक्षी महाराज के श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचने पर अखाड़े के संतों महंत अमनदीप सिंह, महंत खेमसिंह, महंत निर्भय सिंह, संत बलवीर सिंह लड्डू ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...