Home Breaking News सलमान खान बिना शादी के बनना चाहते थे पिता, बोले ”सरोगेसी के बारे में सोच रहा था…’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सलमान खान बिना शादी के बनना चाहते थे पिता, बोले ”सरोगेसी के बारे में सोच रहा था…’

Share
Share

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सलमान खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। ‘भाईजान’ ने अपनी शादी से लेकर बच्चों तक के बारे में बयान दिया है। सलमान की उम्र 57 साल की हो गई है, इस बीच जहां भी वह जाते हैं, उनसे यही सवाल किया जाता है कि आखिर वह शादी कब करने वाले हैं। जिसका जवाब देने से हमेशा सलमान खान बचते नजर आते हैं। हालांकि अब सलमान ने खुलासा किया है कि वह जल्द से जल्द पिता बनना चाहते हैं, लेकिन बिना शादी किए।

शादी नहीं, सीधा पिता बनना चाहते हैं सलमान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में नजर आए हैं। इस मौके पर सलमान खान से शादी और बच्चों को लेकर सवाल किए गए हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, ‘मुझे बच्चे काफी प्यारे लगते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे भी बच्चे हों। लेकिन कानून मुझे बच्चे रखना अलाउड नहीं करता है। और शादी में नहीं करना चाहता। क्योंकि मुझे सिर्फ बच्चे चाहिए, बच्चों के साथ जो बीवी आएगी वो मुझे नहीं चाहिए।’ सलमान खान का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हनुमान जी की पूजा का बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त-नक्षत्र और आज का राहुकाल

शादी पर क्या बोले ‘भाईजान’?

See also  'अतीक अहमद शहीद हुए... मिले भारत रत्न...' कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी की इस मांग से सभी चकराए

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘मेरा शादी करने का प्लान था, लेकिन तब सामने से मना हो गई, फिर कई बार सामने से हां हुई तो मैंने मना कर दी। अब उसी दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब दोनों तरफ से हां होगी, तब ही शादी करूंगा मैं।’ इसके साथ ही सलमान ने खुलासा किया कि अब तो उनके माता-पिता भी उन्हें शक की निगाहों से देखने लगे हैं, कि आखिर वह शादी करेंगे भी या नहीं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...