नमस्ते दर्शकों … बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का हर व्लॉग उनके इसी डायलॉग से शुरू होता है. एक्ट्रेस या तो अपनी लेटेस्ट फिल्म को लेकर चर्चा में रहती हैं. या अपने ट्रेवल और फनी व्लॉग वीडियो की वजह से. सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा गरीबों की मदद करते हुए दिखाई दे रही हैं.
सारा ने की गरीबों की मदद
हाल ही में सारा मुंबई के शांति देवी मंदिर पहुंची. वहां पर उन्होंने मंदिर के बाहर बैठे गरीब लोगों को खाने का पैकेट दिया. एक्ट्रेस ने बड़ी सादगी से वहां बैठे लोगों के हाथों में पैकेट थमाए. एक्ट्रेस के इस वीडियो को मानव मंगलानी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. लोगों को सारा का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में सारा को उनकी इस नेकी के लिए खूब सराहा है. इससे पहले भी सारा को लोगों की मदद करते हुए कई बार देखा गया है. फैंस सारा को पीपल्स फेवरेट एक्ट्रेस बुलाते हैं. इसका मतलव है ऐसी एक्ट्रेस जिसको लेकर कोई निगेटिविटी न हो. इससे पहले सारा खान के मंदिर जाने.
ऐ मेरे वतन फिल्म में दिखी थीं सारा
बात करें सारा के लुक की तो एक्ट्रेस नें गेरुआ रंग का क्रॉप टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहना कैरी किया है. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सारा ने सफेद क्रॉक्स पहने हैं. वैसे सारा के इस लुक को देखकर कुछ फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सारा डायरेक्ट जिम से मंदिर चली आई हैं. इससे पहले भी सारा को लोगों की मदद करते हुए कई बार देखा गया है. फैंस सारा को पीपल्स फेवरेट एक्ट्रेस बुलाते हैं. इसका मतलब है ऐसी एक्ट्रेस जिसको लेकर कोई निगेटिविटी न हो. इससे पहले सारा खान के मंदिर जाने वाले वीडियोज पर बवाल हो चुका है. जिसको लेकर सारा ने कहा था- मुझे लोगों की सोच नहीं बल्कि अपने कर्म से फर्क पड़ता है.
बता दें सारा अली खान की फिल्म ऐ मेरे वतन हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आई हैं. फिल्म में सारा स्वंतत्रता सेनानी उषा मेहता का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस की ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आई है.