मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने चाय, नाश्ता, काफी और जलपान आदि की दुकान लगाया तो दूसरी ओर बच्चों ने अपने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से अनेकों गंभीर मुद्दे पर लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया और संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।
बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ स्कूलों में बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मोहल्ला सिपाह, प्राथमिक विद्यालय सिपाह नगर क्षेत्र,द्विवेदी पैराडाइज जंघई रोड, हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल पकड़ी गोदाम, एमबी पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड, सीटी पब्लिक स्कूल मोहल्ला कटरा, आइडियल कॉन्वेंट स्कूल नईगंज, गुरुकुल पब्लिक बैंक रोड आदि स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां आइडियल कॉन्वेंट स्कूल में अनन्या, गौरी, काजल, सुनीता, शगुन कक्षा नौवीं की छात्राओं ने पर्यावरण बचाओ को लेकर बेहतरीन प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया, तो अन्य बच्चे गेम व खानपान का खूब लुत्फ उठाया। वहीं गुरुकुल पब्लिक स्कूल में अनेकों गंभीर मुद्दे पर कक्षा सात से आठ तक के बच्चों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को जानकारी दी और जागरूक किया। जिनमें प्रमुख रूप से G:20 तृषा, प्रियांशी,डैम: शुभम, निखिल, सिद्धार्थ,सरस, कासिप, सिद्धांत,आदित्य L1 नैतिक, प्रखर, अनुज,वॉल्केनो: प्रथम, आदित्य, सत्यम,चंद्रयान 3: सिद्धिदात्री दुबे, मुस्कान, वैष्णवी, सृष्टि,अर्थ अलार्म वाटर अलार्म: अमन, शांतनु, फैजान, सत्यम,नेचुरल वॉटर सायकल: निधि, नैन्सी, मानवी,लाइफ सायकल ऑफ बटरफ्लाई: ज्योति, प्रज्ञा, सौम्या,वॉल्केनो eruption: माही, कृशिका,नर्व सेल: नील, महेश, ओमजी, विक्रम आदित्य: शिवांश, साहिल ने प्रस्तुत किया। जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन करते हुए देखा और जानकारी लिया तो उन्होंने बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में शेखर आनंद पांडेय स्पेक्ट्रम कोचिंग संस्थान, डॉ सुधाकर दुबे स्वास्थ्य सलाहकार, सभासद अनिल कुमार गुप्ता भूरे, शोएब ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल तनवीर अहमद आइडियल कॉन्वेंट स्कूल, अरुण कुमार, रामकृष्णा साहू, पवन जायसवाल, राजेश तिवारी, नेहा तिवारी, विश्वंभर दुबे डायरेक्टर गुरुकुल पब्लिक स्कूल, शिक्षक शुभम, प्रियंका, जयंत, ऐश्वर्या, पूर्णिमा, अर्बिया, रेनु, आकांक्षा, किरण, आशु, सुषमा, नीतू, के न पांडे, रमेश आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की देख रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।