ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर शनिवार सुबह एक बस हादसा हो गया। हादसे में बस में सवार दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
इन दोनों बच्चों आशुतोष और खुशी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान बस में कुल 42 बच्चे थे। 56 सीटर बस है।
हादसे का कारण
बस के आगे चल रहे कैंटर चालक के अचानक ब्रेक लगा दी, इससे पीछे चल रही बस के चालक का नियंत्रण खो गया और बस पीछे से कैंटर से टकरा गई। बस नॉर्थलैंड स्कूल थी।
हादसों पर नियंत्रण के लिए किया जागरूक
उधर, जेवर कस्बे में हो रहे सड़क हादसों को रोकने लिए एआरटीओ के नेतृत्व में खुर्जा रोड पर यातायात जागरूकता शिविर लगा। इसकी अध्यक्षता पूर्व फौजी महेंद्र सिंह ने की। एआरटीओ विपिन चौधरी ने दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करने, भारी वाहनों में ओवरलोड न करने, तय गति से सड़क के बायीं ओर चलने, इंडिकेटर का प्रयोग करने आदि की जानकारी दी।
समाजसेवी इस्तकार राव ने भारी वाहनों के चालकों से नो एंट्री का पालन करने और यातायात नियमों का पालन करने तथा दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि दुष्यंत राणा ने कहा कि हादसों में कमी लाने के लिए सिलसिलेवार शिविर लगेंगे, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।