Home Breaking News एसपी दफ्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में हाथापाई, आठ लोग घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एसपी दफ्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में हाथापाई, आठ लोग घायल

Share
Share

शनिवार को जालौन का पुलिस अधीक्षक कार्यालय जंग का अखाड़ा बन गया. यहां चुर्खी थानाध्यक्ष की शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों से गहमा-गहमी हो गई, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. इस हाथापाई में भाजपा के दो कार्यकर्ता, पुलिस के एक इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को भी गंभीर चोटें आई हैं.

इस झड़प के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने पुलिस कर्मियों पर गुंडा गर्दी और मारपीट करने का आरोप लगाया और उच्चाधिकारियों से शिकायत की. वहीं घटना में घायल भाजपा पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मेडिकल जांच करवाई गई. इसके बाद डीएम एसपी दोनों पक्षों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

उरई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की घटना

घटना जालौन के पुलिस अधीक्षक कार्यालय उरई की है. यहां चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम कुटरा के रहने वाले महेवा के भाजपा मंडल अध्यक्ष रिशाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष महेवा राममोहन चतुर्वेदी की शुक्रवार को चुर्खी थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति से मिट्टी खनन को लेकर कहासुनी हो गई थी, इस पर शुक्रवार की रात को ही कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा काटा था. इसके बाद चुर्खी थानाध्यक्ष से कमलेश कुमार ने सभी को हटा दिया था.

कहासुनी के बाद हो गई मारपीट

इसी बात को लेकर शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष रिसाल सिंह और मंडल उपाध्यक्ष राममोहन चतुर्वेदी उरई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां सत्ता की हनक दिखाते हुए दोनों भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कक्ष में मौजूद इंस्पेक्टर और सिपाहियों पर रौब झाड़ने का प्रयास किया. इसे देख पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई, जिसमें रिशाल सिंह और राममोहन चतुर्वेदी के साथ इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, महिला सिपाही अंबिका सिंह और राजेंद्र को भी चोटें आ गईं.

See also  नोएडा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 40 लाख के गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

इसके बाद सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी के साथ कई कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और एसपी कार्यालय में हंगामा किया और पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया. इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की है. मामले के बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता पहले जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय से मिले इसके बाद सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, साथ ही घायल पुलिस कर्मियों को भी भेजा गया.

मामले की होगी जांच

बाद में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा घायल दोनों पक्षों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मामले को शांत कराया. इस मामले में जालौन के एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है, घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...