Home Breaking News अतीक के गुर्गों को पनाह देने वाले जफर की बांदा में तलाश, 50 पुलिसकर्मियों का बहन के घर धावा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक के गुर्गों को पनाह देने वाले जफर की बांदा में तलाश, 50 पुलिसकर्मियों का बहन के घर धावा

Share
Share

बांदा। भाजपा नेता उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद के बांदा कनेक्शन पर अब पुलिसिया कार्रवाई तेज होती दिख रही है। सोमवार की देर शाम पुलिस के आला अफसर दल बल के साथ जफर की बहनों के छावनी और गुलरनाका स्थित मकान में पहुंचे और कई घंटे तक छानबीन करते रहे। हालांकि पुलिस अफसर इस सम्बंध में कुछ कहने को तैयार नही हैं।

प्रयागराज कमिश्नरेट में माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी और उसके बेटों को अपने घर में किराए पर शरण देने के मामले में पत्रकार जफर अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। जफर का प्रयागराज के चकिया स्थित मकान धराशायी होने के बाद अब प्रशासन की नजर बांदा कनेक्शन पर लग गई हैं। दो दिन पहले जहां जफर की स्विफ्ट डिजायर कार समेत दो गाड़ियों को यातायात पुलिस की क्रेन ने उठा लिया था।

Aaj Ka Panchang: होलिका दहन मुहूर्त के साथ पंचांग अनुसार जानें तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल

वहीं जफर की बहनों के घर बांदा विकास प्राधिकरण की ओर नोटिस भेज कर आगाह किया जा चुका है। हालांकि पुलिसिया सूत्र बताते हैं कि सोमवार को जफर के बांदा पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन वह यहां नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। सोमवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अगुवाई में भारी पुलिस बल जा पहुंचा और अफसरों ने जफर की बहनों के घर में जाकर पूछताछ की है।

हालांकि पुलिस अभी तक पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। उधर प्रशासन की ओर से जफर की सम्पतियों को जांच के लिए नगर पालिका, विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम लगाई गई है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में गोपनीय बैठक किये जाने और आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार किये जाने की खबर है।

See also  सीमा हैदर ने बांध लिया सामान, वापस जा रही पाकिस्तान; वायरल वीडियो का पता चला सच
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...