Home Breaking News Coldplay कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट मामले में BookMyShow के CEO को दूसरी नोटिस जारी
Breaking Newsव्यापार

Coldplay कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट मामले में BookMyShow के CEO को दूसरी नोटिस जारी

Share
Share

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों को लेकर जो विवाद चल रहा था उसमें बुक माय शो के लिए दिक्कत जारी है. पुलिस की इकनॉमिक ऑफेस विंग ने बुक माय शो के CEO और टेक्निकल हेड को दुबारा सम्मन भेजा है. बिग ट्री एंटरटेनमेंट जो बुक माय शो की पैरेंट कंपनी है, इसके सीईओ आशीष हेमरजानी हैं और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से जुड़े मामले के तहत फिलहाल उनको ये दूसरा सम्मन मिला है. मुंबई पुलिस की EOW ने बुक माय शो के सीईओ और टेक्निकल हेड को दुबारा सम्मन भेजा है. ये सम्मन कल भेजा गया है और आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

मेक माय शो के सीईओ आशीष हेमरजानी को पुलिस का सम्मन 

मेक माय शो के सीईओ आशीष हेमरजानी ने पुलिस सम्मन को जवाब नहीं दिया और उन्हें दो सम्मन दिए जा चुके हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष ने ना तो अपने वकीलों या किसी प्रतिनिधि के जरिए भी जवाब दिया है. पुलिस दोबारा सम्मन भेजेगी अगर जांच में सहयोग नहीं किया तो पुलिस कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेगी. आशीष हेमरजानी को पिछला सम्मन 27 सितंबर को पेश होने के लिए मिला था लेकिन दोनों लोग पूछताछ के लिए आज हाजिर होते हैं ये बड़ा सवाल है. पुलिस का कहना है की दोनों लोग पुलिस के संपर्क में नहीं हैं.

दोनों पुलिस सम्मन का जवाब नहीं आया- मुंबई पुलिस

दरअसल मेक माय शो के सीईओ आशीष हेमरजानी ने दोनों ही पुलिस सम्मन को जवाब नहीं दिया और उन्हें दो सम्मन दिए जा चुके हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष ने ना तो अपने वकीलों या किसी प्रतिनिधिके जरिए भी जवाब दिया है. पुलिस दोबारा सम्मन भेजेगी अगर जांच में सहयोग नहीं किया तो पुलिस कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेगी.

See also  दिल्ली-एनसीआर में छात्रों और अन्य लोगों को नकली इंजेक्शन की ऑनलाइन सप्लाई कर नशेड़ी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों को लेकर विवाद

अगले साल जनवरी में मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कॉन्सर्ट के टिकट बुक माई शो पर जैसे ही ओपन हुए, इनकी कीमत लाखों तक पहुंच गई और मामला बेहद चर्चा में आ गया. कोल्डप्ले एक रॉक और पॉप बैंड है जिसके दुनियाभर में करोड़ों फैन हैं. भारत में भी इसके लाखों फैन्स होंगे और इसके चलते कोल्डप्ले के लिए जैसी दीवानगी सामने आई है, वो हैरान करने वाली नहीं थी. हालांकि बुक माय शो के सीईओ के ऊपर जब ये आरोप लगा कि उन्होंने टिकटों की कालाबाजारी की है तो ये मामला भारत में नए विवाद के तौर पर सामने आ गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...