Home Breaking News लखनऊ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! 6 फ्लैटों में 10 विदेशी लड़कियां, लाखों रुपये किराया, पुलिस को नहीं दे पाईं जवाब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! 6 फ्लैटों में 10 विदेशी लड़कियां, लाखों रुपये किराया, पुलिस को नहीं दे पाईं जवाब

Share
Share

लखनऊः लखनऊ में दो साल बाद फिर थाईलैंड की 10 महिलाएं मिलने से हडकंप मच गया है. एक अपार्टमेंट के छह फ्लैटों में किराए पर रह रहीं ये महिलाएं रुकने की वजह नहीं बता पाईं. इन महिलाओं से लखनऊ पुलिस पूछताछ कर रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लैट में रह रही महिलाएं लखनऊ में रहने का कारण स्पष्ट नहीं कर पाई हैं. चिनहट पुलिस पूरे ही मामले की गंभीरता से जांच कर रहीं हैं.

छह फ्लैटों में किराए पर रह रहीं थीं: चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि मल्हौर स्थित शक्ति हाईट नाम के अपार्टमेंट के छह फ्लैट में बिना सूचना के 10 विदेशी महिलाएं किराए पर रहते मिली हैं. उनकी माने तो इन महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध हैं. पुलिस ने छापेमारी कर जब इन महिलाओं से रहने की वजह पूछी तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं. पुलिस अभी भी लगातार उनसे लखनऊ में रुकने की वजह को लेकर सवाल कर रही है लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.

पुलिस ने लिया एक्शनः इंस्पेक्टर की मानें तो महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही बढ़ाते हुए इस मामले में अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, महिलाओं को किराए पर ठहराने वाले अर्चित व अज्ञात लोगों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शक्ति अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट में कई विदेशी महिलाएं रह रही हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होती हैं. पुलिस को मिली इस सूचना पर पूरी टीम बनाकर पुलिस ने शक्ति अपार्टमेंट में छापेमारी की तो वहां बने छह फ्लैट में थाईलैंड की 10 महिलाएं किराए पर रहते हुए मिलीं. छानबीन के दौरान सभी के पास पासपोर्ट व वीजा तो मिला पर कोई भी महिला ठहरने का सही कारण नहीं बता सकी.

See also  Suryakumar Yadav का तहलका, IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

कहीं स्पा सेंटर कनेक्शन तो नहीं: बता दें कि लखनऊ में दो साल पहले तीन थाइलैंड की युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था. उस दौरान कुछ युवतियों के स्पा सेंटर में काम करने की बात सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले की काफी जांच पड़ताल की थी.

स्पा सेंटर में बड़े पैमाने पर विदेशी युवतियां: सूत्रों की मानें तो लखनऊ में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर खुल गए हैं. इन स्पा सेंटर में थाईलैंड, नेपाल और नार्थ इंडिया की युवतियां बड़े पैमाने पर काम करतीं हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार-एमपी की आदिवासी युवतियां भी इन स्पा सेंटर पर काम करतीं हैं. कई बार अनैतिक कार्यों को लेकर भी स्पा सेंटर खबरों की सुर्खियां बने हैं. कई साल पहले लखनऊ पुलिस ने स्पा सेंटर के खिलाफ बड़ा अभियान भी चलाया था.

क्या पकड़ी गईं युवतियां जेल भेज दी जातीं: अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस युवतियों को पीड़िता मानकर जिला महिला सुधार गृह के सुपुर्द कर देती हैं. वहां जिला प्रोबेशन अधिकारी की देखरेख में उन्हें उनके रहने की व्यवस्था और उनके घर भेजने का इंतजाम किया जाता है.

इतनी बड़ी तादाद में थाइलैंड की महिलाएं क्यों आईं: इस बार पुलिस के सामने बड़ा सवाल है कि इतनी बड़ी तादाद में थाईलैंड की महिलाएं लखनऊ में मिली हैं. पुलिस इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं तलाश पाई है कि आखिर ये लखनऊ में क्यों रुकी थीं.

दो साल पहले भी लखनऊ में मिली थीं थाइलैंड की युवतियां: 2023 में लखनऊ में फ्लैट से पुलिस ने तीन थाईलैंड की युवतियों को हिरासत में लिया था. पूछताछ में पता चला है कि एक युवती लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के पास स्पा में काम करती है और अपने दोस्त के साथ फ्लैट में किराए पर रहती है. पुलिस युवतियों को थाने ले गई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...