Home Breaking News होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, बंद कमरों में रंगरेलिया मनाते मिले जोड़े, 14 युवती-16 युवक धराये
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, बंद कमरों में रंगरेलिया मनाते मिले जोड़े, 14 युवती-16 युवक धराये

Share
Share

यूपी के मऊ में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. रोडवेज बस स्टेशन के पास एक होटल में छापेमारी के दौरान ये खुलासा हुआ है. कमरों से 14 युवतियों और 16 युवकों को पकड़ा गया है. पुलिस सभी को कोतवाली ले गई है और पूछताछ की जा रही है. बीते साल दिसंबर में इसी होटल में पुलिस ने छापा मारकर युवक और युवतियों को पकड़ा था.

मामला मऊ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेशन के बगल में संचालित राधा कृष्ण होटल से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर सीओ सिटी सजय मिश्रा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने राधा कृष्ण नाम का होटल है. शनिवार को शिकायत मिली थी कि यहां पर लड़के और लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है. पैसा लेकर उनको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

दोस्त की जलती चिता पर कूद गया लड़का! मातम के बीच मच गई चीख-पुकार

पुलिस ने होटल का रजिस्टर व अन्य चीजें जब्त कीं

इस पर महिला थाना अध्यक्ष, इंस्पेक्टर कोतवाली, दखिनटोला और सरायलखनसी की महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने होटल में छापा मारा. इस दौरान 14 लड़कियां, 16 लड़के और कर्मचारी अलग-अलग कमरों से पकड़े गए. कार्रवाई के दौरान टीम ने होटल का रजिस्टर व अन्य चीजें जब्त कीं.

31 दिसंबर 2022 को भी पुलिस ने होटल में मारा था छापा

सीओ सिटी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी 31 दिसंबर 2022 को होटल में छापेमारी की गई थी. ताजा मामले में होटल मालिक के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होगी. उधर, इस खुलासे से होटल के आसपास ही नहीं पूरे इलाके में लोग सन्न हैं.

See also  UP: बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे पर ED का शिकंजा, गोरखपुर से गुरुग्राम तक छापेमारी, खंगाले दस्तावेज

बीते दिनों अलीगढ़ में पुलिस ने किया था सेक्स रैकेट का खुलासा

बीते दिनों यूपी के अलीगढ़ में भी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. दो स्थानों पर की गई छापेमारी में 9 लोगों को पकड़ा गया था. इसमें 5 युवतियां और 4 युवक शामिल थे. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक चीजें भी मिली थीं.

दरअसल, पुलिस को इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट के बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. इस पर टीमों का गठन का किया गया और मुखबिर के बताए एक कमरे में छापेमारी के लिए एक टीम भेजी गई. यहां पुलिस को 3 युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली थीं. इसके साथ ही दूसरी टीम एक ओयो होटल पहुंची. यहां से एक युवक और एक युवती को रूम में आपत्तिजनक हालत में पाया गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...