Home Breaking News दुबई में ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे शाहरुख खान! इस दिन आयोजित किया जाएगा मेगा इवेंट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

दुबई में ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे शाहरुख खान! इस दिन आयोजित किया जाएगा मेगा इवेंट

Share
Share

Jawan Trailer Launch: शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं जो कि 7 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है. एटली के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज होगा. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ट्रेलर लॉन्च के लिए दुबई में एक मेगा इवेंट में शामिल हो सकते हैं.

शाहरुख खान ने खुद अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी हैं कि वे ‘जवान’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए दुबई जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. हालांकि अभी इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Aaj Ka Panchang, 29 August 2023: आज चतुर्दशी तिथि का आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त और योग

शाहरुख ने दी पोस्ट कर जानकारी

शाहरुख खान ने लिखा- ‘जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता. आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, मेरे साथ जवान का जश्न मनाएं. और क्योंकि प्यार दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनें… क्या कहते हैं? तैयार!’

धमाल मचाने के लिए तैयार है ‘जवान’

बता दें कि ‘जवान’ शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है. इससे पहले साल की शुरुआत में ‘पठान’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे और धुआंधार कमाई भी की थी. अब ‘जवान’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है और दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

See also  दुनिया भर में चला 'अवतार 2' का जादू, जेम्स कैमरून की फिल्म ने दो दिन में किया 1500 करोड़ का कलेक्शन

‘जवान’ में दिखेगा इन स्टार्स का जलवा

‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति भी दिखाई देंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण के कैमियो होने की भी खबर है. फिलहाल फिल्म के कई दो गाने ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ रिलीज हो गए हैं जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. फैंस को शाहरुख खान के हूक स्टेप्स और नयनतारा के साथ केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.

इसी साल रिलीज होगी ‘डंकी’

‘जवान’ की रिलीज के बाद शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘डनकी’ में दिखाई देंगे.फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...