नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी पर 17 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। फिलहाल आरोपित फरार बताया जा रहा है। इस बाबत पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दिल्ली के करोल बाग थाने में पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस 60 वर्षीय आरोपित पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।