Home Breaking News नोएडा पहुंचे शशि थरूर ने पंखुड़ी पाठक के लिए किया प्रचार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

नोएडा पहुंचे शशि थरूर ने पंखुड़ी पाठक के लिए किया प्रचार

Share
Share

नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रथम चरण में 58 सीटों पर आगामी 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, इसलिए मंगलवार शाम को 5 बजे के चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में नोएडा पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. शशि थरूर ने प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इसौ दौरान उन्होंंने कहा कि भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है। लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना कुछ सोचे समझे  और बिना किसी तैयारी के लाकडाउन लगा दिया था, जिससे लाखों लोगों को भारी परेशानी हुई। शशि थरूर ने यह भी कहा कि लाकडाउन के दौरान लोगों के पास ना पैसे थे और ना खाने का सामान सरकार ने दिया। रास्ते में उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली।

उन्होंने पंखुड़ी पाठक के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ पूरा देश बदलाव चाहता है। उन्होंने लोगों से अपील की कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक को मतदान कर जीत दिलाएं जिससे वह स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से हल कर सकें।

शशि थरूर ने कहा कि वर्तमान विधायक न तो नोएडा के रहने वाले हैं न ही उन्होंने नोएडा की समस्याओं से कोई लेना-देना है, इसलिए यहां के लोगों की समस्याएं बरकरार हैं।

See also  दो बार हो गया है मिसकैरेज, इन तरीकों से प्‍लान करें सफल प्रेग्‍नेंसी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...